मिलेगा गारंटीड रिटर्न
अगर आप शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड जैसे निवेश विकल्पों में पैसा लगाने का जोखिम नहीं उठाना चाहते, तो पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स में निवेश करके सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न पा सकते हैं। अगर आपके पास एकमुश्त मोटी रकम भी नहीं है, तो आप दोनों मिलकर हर महीने अपनी सैलरी में से छोटी-छोटी राशि इन्वेस्ट कर सकते हैं। इसके लिए पोस्ट ऑफिस आरडी एक उपयुक्त निवेश विकल्प साबित होगा।पोस्ट ऑफिस आरडी में क्या है खास?
-इस स्कीम में आप सिंगल या जॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं।-इस स्कीम में न्यूनतम 100 रुपये जमा करा सकते हैं। अधिकतम की कोई लिमिट नहीं है।
-इस स्कीम में आपको हर महीने एक तय राशि जमा करानी होती है। मैच्योरिटी पर ब्याज सहित रकम मिलती है।
-पोस्ट ऑफिस आरडी पर इस समय 6.7 फीसदी ब्याज दर मिल रही है। यह तिमाही चक्रवृद्धि ब्याज दर है।
-निवेशक खाता खुलवाने की तारीख के 3 साल बाद इस स्कीम में प्रीमैच्योर क्लोजर करा सकते हैं।
-इस स्कीम में मैच्योरिटी अवधि 5 साल है। डाकघर में आवेदन देकर इस अवधि को 5 साल आगे बढ़ा सकते हैं।