scriptGold Price Today: घट गए सोने के भाव, चांदी में जबरदस्त गिरावट, जानिए क्यों टूट गई हैं कीमतें | Gold Price Today fallen silver price fall drastically know reason | Patrika News
कारोबार

Gold Price Today: घट गए सोने के भाव, चांदी में जबरदस्त गिरावट, जानिए क्यों टूट गई हैं कीमतें

Gold Price Today: सोने और चांदी दोनों ही कीमती धातुओं के भाव आज गुरुवार को गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं। यूएस फेड द्वारा ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं करने से कीमतों में गिरावट आई है।

भारतAug 01, 2025 / 10:24 am

Pawan Jayaswal

Gold Price Today

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। (PC: Gemini)

Gold Price Today: सोने की कीमतों में गुरुवार को गिरावट देखी जा रही है। घरेलू वायदा बाजार में भी गुरुवार सुबह सोना लाल निशान पर ट्रेड करता दिखा है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में सोना वायदा 0.17 फीसदी या 172 रुपये की गिरावट के साथ 98,811 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। चांदी की घरेलू वायदा कीमत में भी आज गिरावट देखी जा रही है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा प्रमुख ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं करने के चलते कीमती धातुओं में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, फेस्टिव सीजन को देखते हुए मजबूत डिमांड और केंद्रीय बैंकों की मौजूदा खरीदारी से सोने में निचले स्तरों पर खरीदारी देखने को मिल सकती है।

चांदी में जबरदस्त गिरावट

चांदी की कीमतों में गुरुवार सुबह जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में चांदी का वायदा भाव 1.12 फीसदी या 1264 रुपये की गिरावट के साथ 1,11,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखा।
(PC: Gemini)

क्या है 24 कैरेट गोल्ड का रेट?

इंडिया बुलियन एंड जुलरी एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट गोल्ड का रेट 99,020 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट गोल्ड का रेट 96,640 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 20 कैरेट गोल्ड का रेट 88,130 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 18 कैरेट गोल्ड का रेट 80,200 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का रेट 63,870 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

सोने का वैश्विक भाव

कॉमेक्स पर सोने का भाव 0.18 फीसदी या 6 डॉलर की गिरावट के साथ 3346.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, गोल्ड स्पॉट 0.63 फीसदी या 20.74 डॉलर की तेजी के साथ 3,295.92 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

चांदी का वैश्विक भाव

कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक भाव 1.32 फीसदी या 0.50 डॉलर की गिरावट के साथ 37.24 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सिल्वर स्पॉट 0.30 फीसदी या 0.11 डॉलर की बढ़त के साथ 37.24 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

Hindi News / Business / Gold Price Today: घट गए सोने के भाव, चांदी में जबरदस्त गिरावट, जानिए क्यों टूट गई हैं कीमतें

ट्रेंडिंग वीडियो