Share Market में नहीं थम रहा गिरावट का दौर, अधिकतर सेक्टर्स में दिखी बिकवाली, उधर उछल गए ये शेयर
Share Markert News: बाजार में आज फाइनेंशियल शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा और बैंकिग शेयरों में भी गिरावट दिखी।
भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को भी गिरावट के साथ बंद हुआ है। (PC Gemini)
भारतीय शेयर बाजार आज मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.38 फीसदी या 308 अंक की गिरावट के साथ 80,710 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान पर और 14 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.3 फीसदी या 73 अंक की गिरावट के साथ 24,649 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पैक के शेयरों की बात करें, तो सबसे अधिक गिरावट अडानी पोर्ट्स, रिलायंस और इन्फोसिस के शेयर में दर्ज हुई। इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक, इटरनल, बीईएल, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, सनफार्मा, एशियन पेंट, टीसीएस, टाटा स्टील और एचयूएल के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए। इससे इतर टाइटन, मारुति, ट्रेंट और भारती एयरटेल के शेयर में सबसे अधिक तेजी दर्ज हुई। एसबीआई, लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
3 को छोड़कर शेष सभी सेक्टोरल सूचकांक आज मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.01 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा, निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में 0.76 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/50 में 0.21 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.64 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.49 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.09 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.78 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.13 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.28 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.48 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.45 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.98 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.21 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। इससे इतर निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.10 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.20 फीसदी और निफ्टी ऑटो में 0.40 फीसदी की तेजी दर्ज हुई।
अडानी पोर्ट्स को हुआ 3,310 करोड़ रुपये का मुनाफा
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स ने आज अपना पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अडानी पोर्ट्स के समेकित शुद्ध मुनाफे में 6.5 फीसदी की सालाना ग्रोथ दर्ज हुई है। यह बढ़त के साथ 3,310.60 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 3,107.23 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी का परिचालन से राजस्व 31 फीसदी बढ़कर 9,126.14 करोड़ रुपये रहा है।
Hindi News / Business / Share Market में नहीं थम रहा गिरावट का दौर, अधिकतर सेक्टर्स में दिखी बिकवाली, उधर उछल गए ये शेयर