25% की बढ़ोतरी अपने आप लागू होगी
आदेश के मुताबिक, वित्त मंत्रालय ने पहले ही साफ किया था कि DA 50% होने पर भत्तों में 25% की बढ़ोतरी अपने आप लागू होगी और इसके लिए अलग आदेश की जरूरत नहीं है। इस प्रावधान के तहत Tough Location Allowance-I, II और III की दरों में संशोधन किया गया है। कर्मचारियों को इसके साथ ही डेढ़ साल का एरियर भी मिलेगा।किसका कितना बढ़ा अलाउंस
1; Tough Location Allowance -I (Part-A और Part-B क्षेत्र)
पे लेवल 9 और उससे ऊपर: अब 6,625 रुपये प्रति माह (पहले 5,300 रुपये था)पे लेवल 8 और उससे नीचे: 5,125 रुपये प्रति माह (पहले 4,100 रुपये था)
2; Tough Location Allowance-II (Part-C क्षेत्र)
पे लेवल 9 और उससे ऊपर: 4,250 रुपये प्रति माह (पहले 3,400 रुपये था)पे लेवल 8 और उससे नीचे: 3,375 रुपये प्रति माह (पहले 2,700 रुपये था)
3; Tough Location Allowance-III (Part-D क्षेत्र)
पे लेवल 9 और उससे ऊपर: 1,500 रुपये प्रति माह (पहले 1,200 रुपये था)पे लेवल 8 और उससे नीचे: 1,250 रुपये प्रति माह (पहले 1,000 रुपये था)