FASTag Annual Pass से साल में हजारों रुपये बचेंगे। ( फोटो सोर्स : AI)
केंद्र सरकार ने 15 अगस्त 2025 से FASTag Annual Pass की शुरुआत कर दी है, जिसमें प्राइवेट व्हीकल मसलन कार, जीप, वैन को 1 साल या 200 ट्रिप्स टोल-फ्री यात्रा करने को मिलेगी। यह पास सिर्फ राष्ट्रीय राजमार्गों (NH) और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे (NE) पर वैध है, जो NHAI और MoRTH के अंतर्गत आते हैं। स्टेट हाईवे, मेट्रो या स्थानीय टोल बूथों पर यह लागू नहीं है।
खास बात यह है कि देशभर के हाई-वे नेटवर्क में इसे इस्तेमाल किया जा सकता है, चाहे आप उत्तर भारत के राजस्थान, यूपी, दिल्ली-हरियाणा में हों या मध्य प्रदेश, बिहार या छत्तीसगढ़ में। इस पास को आप राजमार्ग यात्रा (Rajmarg Yatra) मोबाइल ऐप या NHAI/MoRTH की वेबसाइट से एक्टिवेट कर सकते हैं। अब तक 20,000 से भी अधिक वाहनों ने यह पास लिया है।
साल में बचेंगे 7000 रुपये
FASTag Annual Pass से पैसों की भारी बचत होगी। अभी सामान्य टोल पर 80–100 रुपये प्रति क्रॉसिंग लगता है, लेकिन FASTag Annual Pass से यह घटकर सिर्फ 15 रुपये प्रति ट्रिप हो जाता है, जिससे सालाना लगभग 7,000 रुपये तक बचत हो सकती है।
किन टोल प्लाजा पर करेगा काम
उत्तर प्रदेश : कोराई टोल प्लाजा-आगरा, बाराजोर टोल प्लाजा-कानपुर देहात, डाफी टोल प्लाजा-वाराणसी, सेमरी, गरऊ, विघाखेत, डासना, बृजघाट, इटौंजा, खैराबाद, नवाबगंज टोल प्लाजा पर भी काम करेगा। बिहार : मोहनिया टोल प्लाजा-कैमूर, सासाराम टोल प्लाजा-रोहतास, बरसोनी टोल प्लाजा-पूर्णिया, बालगुदर टोल प्लाजा-लखीसराय, रून्नी शैदपुर टोल प्लाजा-सीतामढ़ी।