scriptएमपी में कम्प्यूटर से खेती, बटन दबाते ही फसलों तक पानी, किसानों की मेहनत कम, मुनाफा ज्यादा | MP Farmers Computer System irrigation Yield Farmer Vitthal Patil Inspiring News | Patrika News
बुरहानपुर

एमपी में कम्प्यूटर से खेती, बटन दबाते ही फसलों तक पानी, किसानों की मेहनत कम, मुनाफा ज्यादा

MP Farmers Computer Irrigation: मध्य प्रदेश के किसान विट्ठल पाटिल का नया आविष्कार, पीएम मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान तक कर चुके हैं सम्मानित, अब दूसरे किसान भी सीख रहे कम्प्यूटर से खेती कैसे करें….

बुरहानपुरMay 22, 2025 / 11:59 am

Sanjana Kumar

MP Farmers use computer system irrigation Kisan Vitthal Patil guru ji Innovation

MP Farmers use computer system irrigation Kisan Vitthal Patil guru ji Innovation- पत्रिका फाइल फोटो

MP Farmers Computer Irrigation: जिले के दापोरा में किसान विट्ठल पाटिल (Vitthal Patil) उर्फ गुरुजी (Guru Ji) कंप्यूटर सिस्टम (Computer Irrigation) से सात एकड़ में खेती कर रहे हैं। पानी-खाद देने के लिए प्लांट तैयार किया। कंट्रोल रूम से बटन दबाते ही कुछ ही मिनटों में पानी फसलों तक पहुंच जाता है। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी किसान को समानित कर चुके है।
पाटिल के पास संयुक्त परिवार की 200 एकड़ कृषि भूमि है। फसलों को समय पर खाद-पानी देने में समय ज्यादा लगता था, इसलिए उन्होंने सात एकड़ भूमि पर फसलों की सिंचाई के लिए तीन साल पहले 35 लाख खर्च कर कंप्यूटर ऑटोमेशन प्लांट बनाया। खेतों में पाइपलाइन डालने के बाद कंट्रोल रूम में टंकियां बनाई जहां से पानी, खाद की सप्लाई की जाती है।

दूसरे भी सीख रहे

नवाचार के लिए किसान विट्ठल महाराष्ट्र में भी चर्चित हैं। कई किसान सिस्टम सीखने एवं कृषि विभाग के अफसर देखने को पहुंचते हैं। राज्य सरकार समानित कर चुकी है।

जर्मनी की यात्रा

विट्ठल के अनुसार भारत सरकार ने उन्हें योजना के तहत जर्मनी भेजा था। गुजरात के सीएम रहते हुए नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल एग्रीकल्चर 2013 समिट में सम्मानित किया था।

ऐसे करते हैं काम

एक बटन दबाते ही फसलों को स्वत: ही पानी पहुंच जाता है। फसलों के अनुसार टाइमर सेट किया है। इससे किसान की मेहनत कम होने के साथ ही उत्पादन दोगुना बढ़ गया।

Hindi News / Burhanpur / एमपी में कम्प्यूटर से खेती, बटन दबाते ही फसलों तक पानी, किसानों की मेहनत कम, मुनाफा ज्यादा

ट्रेंडिंग वीडियो