बुरहानपुर से निकलेगी 2 शिवभक्तों की टोली
बुरहानपुर से दो अलग-अलग शिव भक्तों की टोली में 500 के करीब भक्त रवाना होते हैं। अमरनाथ यात्रा के लिए दो तरह से आवेदन हो रहे हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन। ऑनलाइन में कई आवेदन लिए जा रहे हैं, लेकिन ऑफलाइन में खंडवा जाना पड़ रहा है। पंजीयन के लिए अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए नियुक्त किए गए चिकित्सकों के फिटनेस प्रमाण पत्र वाले रजिस्ट्रेशन ही स्वीकार कर रहे हैं। शिव भक्त मनोज शंखपाल ने बताया कि पहलगाम और बालटाल से यात्रा होगी। हम लोग बालटाल से जाएंगे। 3 जुलाई से 9 अगस्त तक यात्रा है। हम पहला जत्थे में 3 जुलाई के दिन ही दर्शन का प्लान है।चारधाम यात्रा के लिए भी ऑनलाइन पंजीयन
मई में अक्षय तृतीया से चारधाम यात्रा भी शुरू हो गई है। इस यात्रा के लिए भी लोग ऑनलाइन पंजीयन करा रहे हैं। इसके लिए कई ऑनलाइन सेंटरों पर भी लोग पंजीयन कराने के लिए पहुंच रहे हैं। कई लोग मोबाइल, लैपटॉप से खुद ही पंजीयन कर रहे हैं।चार धाम में कपाट खुलने की तारीख
गंगोत्रीधाम -30 अप्रैल -22 अक्टूबरयमुनोत्री -30 अप्रैल- 23 अक्टूबर
केदारनाथ -2 मई -23 अक्टूबर
बद्रीनाथ -4 मई – 6 नवंबर