scriptबूंदी ब्रांच कैनाल में किया जल प्रवाह शुरू | Patrika News
बूंदी

बूंदी ब्रांच कैनाल में किया जल प्रवाह शुरू

बूंदी ब्रांच कैनाल में जलप्रवाह शुरू किया गया है।

बूंदीAug 08, 2025 / 07:05 pm

पंकज जोशी

बूंदी ब्रांच कैनाल में किया जल प्रवाह शुरू

रामगंजबालाजी. बूंदी ब्रांच कैनाल में छोड़ गया पानी।

रामगंजबालाजी. बूंदी ब्रांच कैनाल में जलप्रवाह शुरू किया गया है। सीएडी के अधिशासी अभियंता अरविंद मीणा ने बताया कि कैनाल में नानता हेड से तीन सौ क्यूसेक पानी छोड़ गया है। बरसात थमने के बाद में कुछ किसानों द्वारा नहर में जल प्रवाह शुरू करने की मांग की जा रही थी।
ऐसे में किसानों की सुविधा को देखते हुए जल प्रवाह शुरू किया गया है। साथ ही कई जगहों पर नहर में पक्के निर्माण कार्य किये जाने के दौरान जमा मिट्टी को हटाने का भी कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में चंबल में गेट को खोलकर पानी निकासी की जा रही थी। कई किसान लगातार चंबल में गेट खोलकर की जा रही निकासी के पानी को नहर में छोड़ने की मांग कर रहे थे। ऐसे में किसानों की मांग को देखते हुए केनाल में जल प्रवाह शुरू कर दिया गया है।

Hindi News / Bundi / बूंदी ब्रांच कैनाल में किया जल प्रवाह शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो