नैनवां के मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी ओमप्रकाश बुनकर का कहना है कि यह मामला सरकार के स्तर का है। अभी इस मामले में सरकार ने प्रस्ताव नहीं मांगे है। यहां भी 15 से कम नामांकन पर दो-दो शिक्षक
12 विद्यार्थियों के नामांकन वाले प्राथमिक विद्यालय देवपुरा (बाछोला) व प्राथमिक विद्यालय बरडा का झोपड़ा देवरिया में भी दो-दो शिक्षक लगे
हुए है।
13 विद्यार्थियों के नामांकन वाले प्राथमिक विद्यालय मांडपुर व प्राथमिक विद्यालय धरावती का झोपड़ा में दो शिक्षक लगे हुए है।
14 विद्यार्थियों के नामांकन वाले प्राथमिक विद्यालय सास्ती, प्राथमिक विद्यालय भंवरखोल व प्राथमिक विद्यालय पांडुला में दो शिक्षक नियुक्त है।
15 विद्यार्थियों के नामांकन वाले प्राथमिक विद्यालय शिवदानपुरा, हीरापुर (तलवास), खान की झोपडिय़ां, घटला, भवानीपुरा, बिजन्ता, काशीपुरा, लालगंज व मीणो की झोपडिय़ां (जैतपुर) में भी दो-दो शिक्षक नियुक्त है।