scriptबूथ लेवल अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू | Three-day training of booth level officers begins | Patrika News
बूंदी

बूथ लेवल अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र केशवरायपाटन (185) के बीएलओ का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से पंचायत समिति सभा भवन में शुरू किया गया।

बूंदीJul 08, 2025 / 05:18 pm

पंकज जोशी

बूथ लेवल अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

केशवरायपाटन. बूथ लेवल प्रशिक्षण में भाग लेते हुए।

केशवरायपाटन. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र केशवरायपाटन (185) के बीएलओ का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से पंचायत समिति सभा भवन में शुरू किया गया। शिविर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भावना सिंह व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सज्जन राम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें भाग संख्या 151 से 200 तक के बीएलओ ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

संबंधित खबरें

सर्व प्रथम सभी बीएलओ का रजिस्ट्रेशन किया गया। रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने पर निर्धारित समयानुसार सत्र के रूप में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों व सहायकों द्वारा दिया गया जिसमें मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण एवं सुव्यवस्थिकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में बी.एल.ओ को विभिन्न फॉर्म 6,7,8 आदि की जानकारी, घर घर सर्वे की जानकारी, वोटर हेल्पलाइन व विभिन्न ऐप की जानकारी दी।
बीएलओ के दायित्व व कर्तव्यों के बारे में विस्तार से समझाया गया। प्रशिक्षण समाप्ति पश्चात प्रशिक्षण मूल्यांकन के लिए गूगल लिंक बैच वार बने वॉट्सएप ग्रुप्स में साझा किया गया। लिंक से प्रत्येक बीएलओ के द्वारा लिए गए प्रशिक्षण का मूल्यांकन किया गया ।
60 बीएलओ को मतदाता सूची शुद्धिकरण व अपडेशन का प्रशिक्षण
हिण्डोली.
पंचायत समिति सभागार में सोमवार को 60 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण और अपडेशन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को प्रोजेक्टर के माध्यम से फार्म नं. 6, 6क, 7 व 8 भरने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।
साथ ही बीएलओ को समूहों में विभाजित कर व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।प्रशिक्षण में डीआर कोड के माध्यम से प्रश्नावली हल करवाई गई और क्षेत्र में कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गई। उपखंड अधिकारी ने बीएलओ को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान उठी सभी शंकाओं का समाधान कर कार्य करें, ताकि मतदाता सूची का शुद्धिकरण सटीक रूप से हो सके। प्रशिक्षण का संचालन दक्ष प्रशिक्षक सतीश शर्मा, विष्णुकुर शर्मा, जाकिर हुसैन और रणजीत खींची द्वारा किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार विनोद कुमावत, सुरेन्द्र सुवालका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Bundi / बूथ लेवल अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो