खनन विभाग के फोरमैन गोविंद शर्मा ने बताया कि कापरेन से जुड़े चम्बल नदी और मेज नदी क्षेत्र में अवैध खनन होने की लगातार शिकायत मिल रही थी। टाइगर रिजर्व प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध खनन पर सख्त पाबंदी होने के बावजूद खनन गतिविधियों के संचालित होने से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। वहीं वन्य जीवों का प्रजनन भी प्रभावित होता है। लगातार बजरी के अवैध खनन की शिकायत पर टीम गठित कर अवैध खनन एव परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की गई।मेगा हाइवे बायपास पर बोरदा रोड के निकट अवैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया है। कार्यवाही के दौरान दोनों वाहन चालकों के पास रवन्ना नहीं होने से अवैध बजरी से भरे उक्त दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर दो लाख तिरेपन हजार छह सौ रुपए का जुर्माना किया गया। एडीएम कोटा अविनाश कुलदीप ने बताया कि अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।
दो ट्रैक्टर चालकों को जेल भेजा
करवर. थाना पुलिस ने अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध पत्थरों से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है। वहीं ट्रैक्टर चालकों को गिरफ्तार किया है आसूचना अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान जरखोदा रोड व पीपरवाला रोड से अवैध पत्थरों से भरे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है। दोनों चालक पूरण व ङ्क्षपटू से पूछताछ कर उन्हें गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।