Bundi: रो-रोकर चीखते रहे मासूम ‘मम्मी-पापा प्लीज उठो’, सड़क हादसे ने एक पल में छीन ली सारी खुशियां, तेज रफ्तार कार ने मारी थी टक्कर
Couple Died In Accident: मासूम बार-बार विलाप करते हुए सिर्फ एक ही बात बोल रहे थे कि ‘मम्मी-पापा प्लीज उठ जाओ’, ये दृश्य देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई।
Rajasthan Road Accident: बूंदी के हिण्डोली दबलाना थाना क्षेत्र के कुहरला बालाजी के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर रविवार शाम को तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दंपती की मौत हो गई है। मंगलवार को पति का बूंदी व पत्नी का कोटा चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
एएसआई महेंद्र वर्मा ने बताया कि नैनवां क्षेत्र के रजलावता निवासी दिनेश वर्मा (33) पत्नी गीता बाई की तबीयत खराब होने से उसे कोटा में एक चिकित्सक को दिखाकर वापस गांव लौट रहा था। तभी रोणीजा के पास सामने आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से हिण्डोली लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बूंदी रैफर किया। जहां पर चिकित्सक ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया। गीता को कोटा रैफर किया। गीता ने भी देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
एनएच 148डी पर कुहरला बालाजी के पास कार-बाइक की भिड़ंत में हुई माता-पिता की मौत तीन मासूमों पर दुखों का पहाड़ गिरा गई। दिनेश वर्मा व पत्नी गीता वर्मा की हादसे से उनके तीन मासूमों 13 वर्ष की पुत्री लक्ष्मी, 11 वर्ष के पुत्र विष्णु व 9 वर्ष के अर्जुन के सिर से माता-पिता का साया उठ गया। वह बार-बार विलाप करते हुए सिर्फ एक ही बात बोल रहे थे कि ‘मम्मी-पापा प्लीज उठ जाओ’, ये दृश्य देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई।
रजलावता निवासी मृतक दिनेश, नैनवां में बस स्टेंड के फुटपाथ पर जूतों की मरम्मत की दुकान लगाकर परिवार को पाल रहा था। बीमार पत्नी को कोटा चिकित्सक को दिखाकर वापस आते समय सोमवार को उनकी बाइक व कार में हुई भिड़ंत में पति-पत्नी की मौत हो गई। मंगलवार दोपहर को माता-पिता के शव घर पहुंचे तो बिलखते बच्चों व परिवार में मचे क्रंदन को देखा नहीं जा रहा था। माता-पिता की मौत से अनाथ हुए तीनों बच्चों के विलाप को देख वहां मौजूद हर व्यक्ति रो पड़ा। छलकी आंखों से ही रिश्तेदार व गांव के लोग विलाप करते बच्चों व परिवार के लोगों को ढांढस बनाते हुए संभाल रहे थे।
परिवार में दोहरा हादसा
हाइवे पर हुए हादसे में मरे दिनेश व पत्नी गीता के परिवार में एक ही दिन में दो हादसे हो गए। सोमवार सुबह कोहराम में रहने वाले 23 वर्षीय भांजे लोकेश ने आत्महत्या कर ली थी। लोकेश परिवार का इकलौता पुत्र था व 6 माह पूर्व ही शादी हुई थी। परिवार लोकेश की मौत से शोकमग्न था कि शाम को लोकेश के मामा दिनेश व मामी के साथ सड़क हादसा हो गया। रात को दोनों की मौत की खबर मिलते ही परिवार सुध-बुध खो बैठा।
Hindi News / Bundi / Bundi: रो-रोकर चीखते रहे मासूम ‘मम्मी-पापा प्लीज उठो’, सड़क हादसे ने एक पल में छीन ली सारी खुशियां, तेज रफ्तार कार ने मारी थी टक्कर