scriptऋतिक रोशन ने किया 20 मई को लेकर पोस्ट, टीजर होगा रिलीज? | War 2 teaser update Hrithik Roshan post said 20th may jr ntr birthday big hint big surprise | Patrika News
बॉलीवुड

ऋतिक रोशन ने किया 20 मई को लेकर पोस्ट, टीजर होगा रिलीज?

War 2 Update: फिल्म वॉर 2 को लेकर ऋतिक रोशन ने पोस्ट किया है। उन्होंने 20 मई के बारे में अहम जानकारी दी है।

मुंबईMay 16, 2025 / 01:29 pm

Priyanka Dagar

War 2 teaser

ऋतिक रोशन ने किया 20 मई को लेकर पोस्ट

War 2 Update: बॉलीवुड के फेमस एक्टर ऋतिक रोशन और साउथ इंडस्ट्री का जाना माना नाम जूनियर एनटीआर दोनों जल्द वॉर 2 में साथ आने वाले हैं। एक हीरो तो एक विलेन बनने वाला है। फिल्म वॉर 2, 14 अगस्त 2025 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इससे पहले इसके टीजर को लेकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है खबर है कि 20 मई जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर फिल्म का टीजर आ सकता है। लेकिन यह कंफर्म नहीं है, अब खुद ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जोकि War 2 के टीजर के बारे में है, चलिए जानते हैं वॉर का टीजर कब आएगा और एक्टर ने क्या पोस्ट किया है।

वॉर 2 को लेकर ऋतिक रोशन ने किया पोस्ट (Hrithik Roshan Post For War 2)

वॉर 2 फिल्म अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित और यश राज्य फिल्म्स द्वारा निर्मित है। वॉर 2 साल 2019 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉर का सीक्वल है और वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी किस्त है। अब इस फिल्म को लेकर फैंस के अलावा खुद ऋतिक रोशन भी एक्साइटेड नजर आए। उन्होंने पोस्ट किया और लिखा, “हे जूनियर एनटीआर! क्या आपको पता है कि इस साल 20 मई को क्या होने वाला है? मेरा विश्वास करें कि आपको कोई अंदाजा नहीं है कि क्या होने वाला है। तैयार हैं? #War2।रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स फिल्म के लिए बहुत बड़ा प्रमोशन कैंपेन करने वाले हैं। टीजर से लेकर ट्रेलर तक हर इवेंट शानदार करने का प्लान कर रहे हैं और यही वजह है कि शायद 20 मई को टीजर आ सकता है।
यह भी पढ़ें

दीपिका कक्कड़ के लिवर में है ट्यूमर, शोएब की हालत हुई बुरी, बोले- वो काफी सीरियस हैं…

ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2, 14 अगस्त को होगी रिलीज (Hrithik Roshan War 2 Teaser Out On THIS Date?)

वहीं अब ऋतिक रोशन के पोस्ट को देख लोगों का कहना है कि War 2 का टीजर जूनियर एनटीआर के जन्मदिन के अवसर पर खास तोहफा के रूप में 20 मई 2025 को रिलीज किया जाएगा। ऐसे में कुछ लोगों का कहना है कि इस दिन शायद टीजर नहीं पहला पोस्टर रिलीज हो। ऋतिक के पोस्ट से यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं कई लोग 20 मई का इंतजार करने को कह रहे हैं।

फिल्म में ऋतिक को होगा अहम रोल

इस बार भी ऋतिक रोशन वॉर 2 में मेजर कबीर धालीवाल के रूप में अपनी भूमिका को दोहराते हुए नजर आएंगे, जबकि जूनियर एनटीआर एक महत्वपूर्ण भूमिका में फ्रैंचाइजी में शामिल होंगे। जूनियर एनटीआर फिल्म में विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में कियारा आडवानी भी मुख्य भूमिका में होंगी। इस फिल्म को लेकर फैंस में एक जबरदस्तक क्रेज देखा जा रहा है। हर कोई फिल्म की पल-पल की अपडेट जानना चाहता है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ऋतिक रोशन ने किया 20 मई को लेकर पोस्ट, टीजर होगा रिलीज?

ट्रेंडिंग वीडियो