scriptवरुण धवन की हुई फजीहत, अपकमिंग फिल्म का इम्पोर्टेन्ट क्लिप लीक, वीडियो देख एक्टर पर भड़के यूजर्स | Patrika News
बॉलीवुड

वरुण धवन की हुई फजीहत, अपकमिंग फिल्म का इम्पोर्टेन्ट क्लिप लीक, वीडियो देख एक्टर पर भड़के यूजर्स

वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म का वीडियो लीक हो गया है। क्लिप देखने के बाद कई यूजर्स भड़क गए हैं; जानिए वजह?

मुंबईMay 26, 2025 / 07:17 pm

Saurabh Mall

Varun Dhawan Got Trolled

Varun Dhawan Got Trolled

Varun Dhawan: वरुण धवन सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ का एक डांस क्लिप सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। जिसमें एक्टर पूजा हेगड़े और मृणाल ठाकुर के साथ ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन ऐसा क्या हो गया जिसे देखने के बाद यूजर्स को नागवार गुजरा।

‘चुनरी-चुनरी’ रीमेक सॉन्ग का क्लिप लीक

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, एक्टर्स ‘बीवी नंबर 1’ के आइकॉनिक गाने ‘चुनरी-चुनरी’ पर डांस करते दिख रहे हैं। वरुण धवन प्रिंटेड शर्ट और लाल रंग की पैंट में नजर आते हैं, जबकि मृणाल ठाकुर ब्लैक और गोल्डन आउटफिट में स्टाइलिश दिख रही हैं। वहीं पूजा हेगड़े भी गोल्डन ड्रेस में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं।
ऐसे में एक यूजर ने क्लिप के कमेंट बॉक्स में लिखा, “एक और अच्छे सॉन्ग का सत्यानाश कर दिया।”
भड़कते हुए दूसरे यूजर ने लिखा, “भाई क्यों पुराने सॉन्ग को बेकार रहे हो अगर कुछ नया नहीं है तो मत बनाओ सॉन्ग।”
एक और ने लिखा, “एक और अच्छा गाना बर्बाद कर दिया।”
Varun Dhawan Trolled
Varun Dhawan Trolled

फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ की रिलीज डेट भी जानें

फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ को वरुण धवन के पिता और मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन निर्देशित कर रहे हैं, जबकि इसके निर्माता हैं रमेश तौरानी। वरुण धवन की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 10 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / वरुण धवन की हुई फजीहत, अपकमिंग फिल्म का इम्पोर्टेन्ट क्लिप लीक, वीडियो देख एक्टर पर भड़के यूजर्स

ट्रेंडिंग वीडियो