scriptआशिष चंचलानी और एली अवराम की डेटिंग की सच्चाई आई सामने, फैंस भड़के और बोले… | truth of Ashish Chanchlani and Elli Avram's dating came out | Patrika News
बॉलीवुड

आशिष चंचलानी और एली अवराम की डेटिंग की सच्चाई आई सामने, फैंस भड़के और बोले…

Ashish Chanchlani and Elli Avram: आशीष चंचलानी और एली अवराम का डेटिंग की सच्चाई सामने आ गई है। जिससे कई फैंस का दिल टूट गया है। इस पर फैंस का कहना है कि…

मुंबईJul 19, 2025 / 02:07 pm

Shiwani Mishra

आशिष चंचलानी और एली अवराम की डेटिंग की सच्चाई आई सामने, फैंस भड़के और बोले...

आशिष चंचलानी और एली अवराम की तस्वीर X द्वारा

Ashish Chanchlani and Elli Avram: यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने कुछ दिनों पहले अभिनेत्री एली अवराम के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर किया था, और इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था ‘फाइनली’। इसके बाद दोनों के अफेयर की अफवाहें उड़ने लगीं और कई लोगों ने उन्हें बधाई भी दे दिया था। लेकिन अब एक और पोस्ट ने फैंस को हताश की दिया है, और इनकी डेटिंग की सच्चाई भी सामने आ गई है। जिसने कई फैंस का दिल तोड़ दिया है।

आशिष और एली अवराम की डेटिंग की सच्चाई आई सामने

फैंस इस पर नाराज होते नजर आ रहे है। इसके साथ ही आशीष चंचलानी की एली अवराम के साथ रोमांटिक पोस्ट उनके अफेयर की पुष्टि नहीं थी। बल्कि उनके नए गाने ‘चंदनिया’ के प्रमोशन का एक छोटा-सा हिस्सा था। आज एली अवराम और आशीष चंचलानी का एक नया गाना रिलीज हुआ है। जिसका नाम ‘चंदनिया’ है और ये गाना रोमांटिक सॉन्ग है। जिसमें एली और आशीष रोमांस करते नजर आ रहे हैं। फैंस को इस गाने के रिलीज होते ही ये पता चल गया कि आशीष इस गाने का प्रमोशन कर रहे थे और वो फोटो भी इसी जुड़ा था।

फैंस भड़के और कमेंट कर लिखा कि…

बता दें कि इस गाने के रिलीज होते ही फैंस आशीष चंचलानी पर भड़क उठे है और उन्हें ट्रोल भी कर रहे है। क्योंकि फैंस को ये पता चल गया है कि आशीष का वो पोस्ट सिर्फ एक प्रमोशन था। इस पर एक फैंस ने कमेंट कर लिखा कि “चूना लगा दिया ना”। तो दूसरे ने कहा ” भाई ये सब मार्केटिंग का तरीका है, सिर्फ हाइप बनाने के लिए”। दरअसल फैंस को उम्मीद थी कि आशीष और एली के बीच सच में कुछ चल रहा है, लेकिन इस प्रमोशन ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। कुछ फैंस गाने को पसंद कर रहे हैं, तो कुछ आशीष के प्रमोशन के तरीके से काफी नाराज हैं। इस पर आशीष चंचलानी और अभिनेत्री एली अवराम का कुछ खास रिएक्शन सामने नहीं आया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आशिष चंचलानी और एली अवराम की डेटिंग की सच्चाई आई सामने, फैंस भड़के और बोले…

ट्रेंडिंग वीडियो