आशिष और एली अवराम की डेटिंग की सच्चाई आई सामने
फैंस इस पर नाराज होते नजर आ रहे है। इसके साथ ही आशीष चंचलानी की एली अवराम के साथ रोमांटिक पोस्ट उनके अफेयर की पुष्टि नहीं थी। बल्कि उनके नए गाने ‘चंदनिया’ के प्रमोशन का एक छोटा-सा हिस्सा था। आज एली अवराम और आशीष चंचलानी का एक नया गाना रिलीज हुआ है। जिसका नाम ‘चंदनिया’ है और ये गाना रोमांटिक सॉन्ग है। जिसमें एली और आशीष रोमांस करते नजर आ रहे हैं। फैंस को इस गाने के रिलीज होते ही ये पता चल गया कि आशीष इस गाने का प्रमोशन कर रहे थे और वो फोटो भी इसी जुड़ा था।
फैंस भड़के और कमेंट कर लिखा कि…
बता दें कि इस गाने के रिलीज होते ही फैंस आशीष चंचलानी पर भड़क उठे है और उन्हें ट्रोल भी कर रहे है। क्योंकि फैंस को ये पता चल गया है कि आशीष का वो पोस्ट सिर्फ एक प्रमोशन था। इस पर एक फैंस ने कमेंट कर लिखा कि “चूना लगा दिया ना”। तो दूसरे ने कहा ” भाई ये सब मार्केटिंग का तरीका है, सिर्फ हाइप बनाने के लिए”। दरअसल फैंस को उम्मीद थी कि आशीष और एली के बीच सच में कुछ चल रहा है, लेकिन इस प्रमोशन ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। कुछ फैंस गाने को पसंद कर रहे हैं, तो कुछ आशीष के प्रमोशन के तरीके से काफी नाराज हैं। इस पर आशीष चंचलानी और अभिनेत्री एली अवराम का कुछ खास रिएक्शन सामने नहीं आया है।