scriptसूर्यास्त के बाद जंगल में प्रवेश वर्जित…फिल्ममेकर का दावा, एक ऐसी जंगल की रहस्यमयी कहानी | Siddharth Malhotra Tamannaah Bhatia Horror Movie VVAN release date Out | Patrika News
बॉलीवुड

सूर्यास्त के बाद जंगल में प्रवेश वर्जित…फिल्ममेकर का दावा, एक ऐसी जंगल की रहस्यमयी कहानी

VVAN: मध्य भारत के जंगली और रहस्यमयी इलाकों पर आधारित सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया की अपकमिंग फिल्म ‘वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ की रिलीज डेट मेकर्स ने जारी कर दिया है।

मुंबईMay 16, 2025 / 03:36 pm

Saurabh Mall

VVAN Release Date

VVAN Release Date

VVAN Release Date: घना जंगल, टूटी-फूटी सड़क, खंडहर और उसमें डरावना इलाका; जहां रोशनी दूर-दूर तक नहीं। कब किसकी मौत हो जाए कुछ पता नहीं। एक जगह ऐसा ही है जो सालों से वीरान है। सूरज डूबते ही अजीबोगरीब चीजें होने लगती है।
इन सब के बारे में यदि आपको जानना है तो देखनी होगी सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया की अपकमिंग फिल्म ‘वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’

इस फिल्म का निर्देशन अरुणाभ कुमार और दीपक मिश्रा ने किया है। वहीं, यह एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स और द वायरल फीवर (टीवीएफ) के सहयोग से निर्मित है।

फिल्ममेकर का दावा

फिल्ममेकर का दावा है कि ‘वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ में जबरदस्त एक्शन और दमदार कहानी देखने को मिलेगी, जो मध्य भारत के जंगली और रहस्यमयी इलाकों पर आधारित है। इसमें दर्शक रोमांचक सफर, सदियों पुरानी गाथाएं और गुप्त मंदिरों से रूबरू होंगे। फिल्म की शूटिंग जंगलों में की गई है, ताकि दर्शक प्राकृतिक खूबसूरती और वास्तविकता का अनुभव ले सकें।
हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। टीजर की शुरुआत में एक महिला रेड कलर की साड़ी में कार से बाहर निकलती नजर आई और दौड़ते हुए जंगल की ओर जाती है। इस दौरान उसके पैर में कांटा चुभ जाता है और खून आने लगता है, बावजूद इसके वह नहीं रुकती। इसके बाद दिखाया जाता है कि वह जंगल में एक दिया जलाकर आगे बढ़ती है। इस दौरान उसके सामने एक चेतावनी भरा बोर्ड आता है, जिस पर लिखा है, ‘सूर्यास्त के बाद जंगल में प्रवेश वर्जित है’, यह देखने के बाद वह डर जाती है और अपनी साड़ी से चेहरे को ढक कर, हाथ में मशाल लिए जंगल के बीच दौड़ने लगती है। फिर अचानक जंगल के दोनों तरफ लाल रंग की आंखें दिखती हैं, जैसे जंगल जाग गया हो।

फिल्म की रिलीज डेट जानें

सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया ने अपनी आने वाली फिल्म ‘वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ की नई रिलीज डेट की घोषणा की। यह फिल्म अब 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा को लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ”जंगल फुसफुसा रहा है। शक्ति 15 मई, 2026 को मुक्त होगी। तैयार हो जाइए बड़े पर्दे पर एक रोमांचक सफर के लिए।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सूर्यास्त के बाद जंगल में प्रवेश वर्जित…फिल्ममेकर का दावा, एक ऐसी जंगल की रहस्यमयी कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो