Noida Film City Update: फिल्म निर्माता बोनी कपूर सोमवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे, जहां उन्होंने यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर-21 में प्रस्तावित नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी को लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट का शिलान्यास जून के अंतिम सप्ताह में संभव है।
यह फिल्म सिटी बोनी कपूर की बेव्यू कंपनी और भूटानी ग्रुप के सहयोग से तैयार की जा रही है। परियोजना के तहत करीब 21 एकड़ क्षेत्र में एक फिल्म इंस्टीट्यूट की भी स्थापना की जाएगी, जिसमें फिल्म निर्माण से जुड़े पढ़ाई और प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी।
गौरतलब है कि यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। यह भी पढ़ें: हरभजन सिंह करेंगे नई पारी की शुरुआत, नोट लिख कह दी दिल की बात
बोनी कपूर ने कहा?
बोनी कपूर ने आईएएनएस से बातचीत में बताया- “यहां कई स्टूडियोज और शूटिंग फ्लोर होंगे। एक स्टूडियो में स्थायी वाटर टैंक होगा, जो पानी से जुड़ी शूटिंग की जरूरतों को पूरा करेगा। इसके अलावा, वर्चुअल स्टूडियो की सुविधा भी दी जाएगी, जिसमें 80×20 या उससे भी बड़ी एलईडी स्क्रीन होगी। इस स्क्रीन पर कंप्यूटर से बनाए गए दृश्य प्रोजेक्ट किए जा सकेंगे।”
उन्होंने बताया कि फिल्म सिटी में विभिन्न आकार के स्टूडियो होंगे। जिसमें कुछ टीवी शो, कुछ फिल्मों और कुछ स्थायी सेट्स के लिए। इसके साथ ही एक खुला मैदान भी तैयार किया जाएगा, जहां आउटडोर शूटिंग की जा सकेगी। कुल परियोजना 155 एकड़ में फैली होगी।
बोनी कपूर ने भारत की प्रमुख फिल्म सिटियों- मुंबई फिल्म सिटी, हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी और इंडी स्टूडियो, के अनुभवों को साझा करते हुए कहा, “मैंने इन सभी में शूटिंग की है और उनकी खूबियों और खामियों को नजदीक से देखा है। उस समय तकनीक सीमित थी और जरूरतें भी कम थीं, लेकिन अब वक्त बदल चुका है। नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी को आधुनिक तकनीकों और आज की जरूरतों के अनुरूप तैयार किया जाएगा।”