हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा ने हंसने और रोने को लेकर किया पोस्ट, बोली- अगर मुझे…
Natasa Instagram: हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा ने पहली बार अपने हंसने और रोने को लेकर पोस्ट किया है। उन्होंने इस दौरान भगवान का भी जिक्र किया है।
Natasa Hardik Pandya Divorce: एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने काफी समय बाद अपने दिल की बात पोस्ट के जरिए बताई है। उन्होंने बताया है कि वह खुश कब रहती हैं और कब रोती हैं। नताशा और हार्दिक पांड्या के तलाक को लगभग 1 साल होने वाला है। नताशा अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने दिल और घर की बातें अपने फैंस के सामने बताती नजर आती हैं। अपने तलाक की अनाउंसमेंट भी नताशा ने इंस्टाग्राम के जरिए ही की थी। अब उन्होंने खुद को लेकर पोस्ट किया है। जो सोशल मीडिया पर छा गया है।
नताशा ने इंस्टाग्राम पर लिखी दिल की बात (Natasa Instagram)
नताशा अब अपनी मॉडलिंग में कई बड़े मुकाम हासिल कर रही हैं। वह इसकी जानकारी, फोटो और वीडियों के जरिए इंस्टाग्राम पर डालती रहती, लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने अपने हंसने और रोने को लेकर बात कही है। नताशा ने एक कार के अंदर से वीडियो शेयर किया है और नीचे कैप्शन दिया, “अगर आप मुझे कार में अकेले गाते हुए नहीं बल्कि बात करते हुए हंसते या रोते हुए देखें तो समझ जाइएगा कि मैं ठीक हूं और उस समय मैं यीशु से बात कर रही हूं। हमारी कार में सबसे अच्छी बातचीत होती है।”
नताशा ने बताया गाड़ी में करती हैं यीशु से बात (Natasa Hardik Pandya Divorce)
नताशा को तलाक के बाद अक्सर देखा गया है कि वह भगवान यानी यीशु को बेहद याद करती हैं। वह पोस्ट में भी यीशु के लिए लंबे-लंबे पोस्ट शेयर करती है, लेकिन ये पोस्ट नताशा ने काफी समय बाद किया है। इससे पहले वह अपने बेटे और रूमर्ड बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ कभी जिम तो कभी घर में मस्ती करते वीडियो डाल रही थीं। लेकिन इस बार नताशा ने भगवान से बातचीत का पोस्ट किया है।
नताशा बेटे अगस्त्य के साथ जिंदगी में बढ़ रही हैं आगे (Natasa Instagram Post Social Media Reaction)
नताशा के पोस्ट पर लोग कमेंट कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस पोस्ट में नताशा खुश नजर आ रही हैं। इसका मतलब इस समय वह शायद भगवान से बात कर रही हैं और अपने लिए और अपने बेटे के लिए दुआ मांग रही हैं और हमेशा साथ में रहने के लिए कह रही हैं। नताशा को लोग बेहद पसंद करते हैं। वह अपने तलाक के बाद बेटे अगस्त्य के साथ जिंदगी में आगे बढ़ा रही हैं और अपने काम पर ध्यान दे रही हैं।