scriptसालों बाद एक साथ दिखें जयाप्रदा और जितेंद्र, देखें दोनों का जोरदार डांस वीडियो | Jayaprada and Jitendra seen together after years, watch their amazing dance video | Patrika News
बॉलीवुड

सालों बाद एक साथ दिखें जयाप्रदा और जितेंद्र, देखें दोनों का जोरदार डांस वीडियो

Janmashtami Special Story: घाटकोपर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर ‘दही हांडी’ का आयोजन किया गया था, जिसमें बॉलीवुड की स्टार जोड़ी में से एक जयाप्रदा और जितेंद्र पहुचें। उन्होंने अपने मशहूर सॉन्ग ताकी-ताकी पर मस्ती में डांस भी किया।

मुंबईAug 19, 2025 / 12:41 pm

Saurabh Mall

Dahi Handi: Jayaprada-Jeetendra

दही हांडी कार्यक्रम: जयाप्रदा-जितेंद्र

Janmashtami 2025: मुंबई सहित पूरे देश में शनिवार को जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। महाराष्ट्र में इस मौके पर दही हांडी का आयोजन किया जाता है। शनिवार से ही पूरे महाराष्ट्र में दही हांडी प्रतियोगिता का आगाज हो गया।

‘दही हांडी’ क्या है?

दही हांडी महाराष्ट्र की संस्कृति में रचा बसा है। इसे लेकर गली मोहल्लों तक में मटकी फोड़ने की कवायद करते गोविंदाओं की टोली निकल पड़ती है। इस उत्सव का हिस्सा विशिष्ट व्यक्ति भी बनते हैं। फिल्मी हस्तियों की अच्छी खासी तादाद देखने को मिलती है। ऐसे ही एक दही हांडी के कार्यक्रम में फिल्मकार मधुर भंडारकर, जितेंद्र, और जयाप्रदा पहुंचे। खास बात ये रही कि इस दही हांडी का थीम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ था।
Janmashtami-2025
दही हांडी के कार्यक्रम में फिल्मकार मधुर भंडारकर और महाराष्ट्र बीजेपी के नेता और विधायक राम कदम
ये दही हांडी का कार्यक्रम महाराष्ट्र बीजेपी के नेता और विधायक राम कदम ने आयोजित किया था। मधुर भंडारकर और जितेंद्र ने इस कार्यक्रम को लेकर अपने विचार लोगों के सामने प्रकट किए।
इस बारे में बात करते हुए मधुर भंडारकर ने कहा, “मुझे यहां पर आकर बहुत अच्छा लगा। राम कदम ने बुलाया है मुझे, वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। दही हांडी एक ऐसा उत्सव है हमारे मुंबई शहर में, महाराष्ट्र में जिसे हम बहुत ही अच्छी तरह से मनाते हैं। आज बारिश भी हो रही है, अच्छा लग रहा है, मैं सभी को बहुत-बहुत बधाई देना चाहूंगा। खासकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम शानदार है। ये हमारे जवानों के समर्पण को दर्शाता है। “

जितेंद्र: मैं यहां 15-20 साल से आ रहा हूं…

वहीं जितेंद्र ने कहा,”मैं यहां 15-20 साल से आ रहा हूं, बहुत अच्छा लगा इसलिए तो आ रहा हूं। राम कदम जी बहुत अच्छे राजनेता हैं, और ऐसे लोग बहुत कम होते हैं। मैं तो शुक्रवार रात से ही इनके कॉल का इंतजार कर रहा था, निमंत्रण तो था, लेकिन फोन का इंतजार था और वो आया।” कार्यक्रम की रौनक तब और बढ़ गई जब जितेंद्र ने अभिनेत्री जयाप्रदा के साथ मशहूर गाने ताकी-ताकी पर डांस किया।
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान बारिश होती रही, लेकिन सभी सेलेब्स और राजनेताओं का जोश हाई था। मधुर भंडारकर ने फैंस का अभिवादन स्वीकार किया तो जितेंद्र भी बारिश के दौरान मंच पर मौजूद रहे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सालों बाद एक साथ दिखें जयाप्रदा और जितेंद्र, देखें दोनों का जोरदार डांस वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो