script‘मैं कोर्ट में फूट-फूटकर रोई थी…’ धनश्री ने युजवेंद्र चहल से तलाक के 6 महीने बाद किया बड़ा खुलासा, बताई 20 मार्च की कहानी | Dhanashree finally react on Yuzvendra Chahal Divorce said i cried and howling in court | Patrika News
बॉलीवुड

‘मैं कोर्ट में फूट-फूटकर रोई थी…’ धनश्री ने युजवेंद्र चहल से तलाक के 6 महीने बाद किया बड़ा खुलासा, बताई 20 मार्च की कहानी

Dhanashree On Divorce With Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल और धनश्री का इसी साल 20 मार्च को तलाक हुआ था। अब धनश्री ने उस दिन कोर्ट में क्या-क्या हुआ था सब बताया है। साथ ही उन्होंने क्रिकेटर की टी-शर्ट पर लिखे मैसेज पर भी अपना दर्द बयां किया है।

मुंबईAug 20, 2025 / 08:19 am

Priyanka Dagar

Dhanashree finally react on Yuzvendra Chahal Divorce

धनश्री और युजवेंद्र चहल की एक्स से ली गई तस्वीर

Dhanashree Big Revealed Yuzvendra Chahal Divorce: कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का प्यार और तलाक दोनों इस समय चर्चा में आ गए हैं। कपल ने अपनी 5 साल की शादी को खत्म कर जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया था। कोई नहीं जानता कि आखिर दोनों के बीच कब और कैसे दूरियां आईं कि बात तलाक तक पहुंच गई। हाल ही में युजवेंद्र चहल ने अपने तलाक और सुसाइड को लेकर बात की थी। अब धनश्री ने अपने रिश्ते और तलाक वाले दिन कोर्ट में क्या हुआ था सब बताया है। जिसे सुनकर सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है।

संबंधित खबरें

धनश्री ने तलाक पर किया चौंकाने वाला खुलासा (Dhanashree Big Revealed Yuzvendra Chahal Divorce)

युजवेंद्र चहल ने कुछ दिनों पहले बताया था कि तलाक के बाद वह डिप्रेशन में चले गए थे। यहां तक की उन्होंने आत्महत्या करने का भी मन बना लिया था। अब धनश्री ने भी अपने तलाक और युजवेंद्र चहल को लेकर ‘ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे’ के पॉडकास्ट में खुलकर बात की है। धनश्री ने बताया कि 20 मार्च जिस दिन तलाक का फैसला आने वाला था ठीक उससे पहले वह कोर्टरूम में खूब रोने लगी थीं।
Dhanashree Big Revealed Yuzvendra Chahal Divorce

कोर्ट में फूट-फूटकर रोई थी धनश्री वर्मा (Dhanashree on Yuzvendra Chahal Divorce)

धनश्री ने कहा, “मुझे आज भी याद है जब मैं वहां खड़ी थी और फैसला सुनाया जाने वाला था। हम मेंटली तैयार थे, लेकिन जब यह हो रहा था, तो मैं कोर्ट में खूब रोई थी। मैं सबके सामने चीखने लगी थी। मैं उस समय खूब रोई थी। मैं बयां भी नहीं कर सकती कि उस समय मैं कैसा और क्या महसूस कर रही थी। तलाक के दौरान मैं बस रोती जा रहीं थी और चिल्लाती जा रही रहीं। जबकि चहल पहले ही कोर्ट से बाहर चले गए थे।”
Dhanashree on Yuzvendra Chahal Divorce

धनश्री ने युजवेंद्र चहल की टी-शर्ट पर भी दिया बयान (Dhanashree react on Yuzvendra Chahal T-Shirt)

धनश्री ने तलाक वाले दिन युजवेंद्र चहल की टी-शर्ट जिस पर लिखा था ‘Be Your Own Sugar Daddy’ उसे लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, “लोग आपको ही दोषी ठहराएंगे… हम सभी जानते थे कि लोग इसके लिए मुझे ही दोष देंगे। मैंने इस मामले पर कभी कोई प्रतिक्रिया देना उचित नहीं समझा, क्योंकि मैं इस मामले में समझदारी से काम लेना चाहती थीं। मैंने पब्लिक का ध्यान खींचने वाले बचकाने बयान देने के बजाय सूझबूझ को चुना। साथ ही मैं कभी भी न अपने और न ही चहल के परिवार के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचाना चाहतीं थी, इसीलिए मैंने इस तरह के विवादों से दूर रहना ही बेहतर समझा, लेकिन कभी-कभी चीजें सामने लाना जरूरी होता है।”
Dhanashree Big Revealed Yuzvendra Chahal Divorce

हमारे समाज में औरत को ही घर संभालना सिखाया जाता है

धनश्री ने आगे ये भी कहा कि आप जो भी समय बिताती हैं, वो बस झलकियां होती हैं। एक औरत होने के नाते हमें सिखाया जाता है कि निभाओ, बांध के चलो करो, क्योंकि हम अपने समाज को अच्छी तरह जानते हैं, हमारी मां हमारे समाज को अच्छी तरह जानती हैं। आपको लेबल तो लगाया ही जाएगा।

धनश्री बढ़ चुकी हैं जिंदगी में आगे (Dhanashree and Yuzvendra Chahal Marriage)

बता दें, धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की शादी कोरोना के समय यानी 2020 को हुई थी। कपल ने डेटिंग के बाद जल्द शादी करने का फैसला कर लिया था और जितनी जल्दी ये रिश्ता जुड़ा उतना ही जल्दी खत्म भी हो गया। अब धनश्री बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं। वह राजकुमार राव की हाल ही मैं आई फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में आइटम सॉन्ग पर डांस करते नजर आई थीं। जो लोगों ने खूब पसंद भी किया था। अब वह जल्द तमिल फिल्म में भी नजर आने वाली हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘मैं कोर्ट में फूट-फूटकर रोई थी…’ धनश्री ने युजवेंद्र चहल से तलाक के 6 महीने बाद किया बड़ा खुलासा, बताई 20 मार्च की कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो