scriptदीपिका पादुकोण ने रचा इतिहास, आखिर क्या है वो तारा जिसमें लिखा जाएगा एक्ट्रेस का नाम, जानें | Deepika Padukone joins Hollywood Walk of Fame in 2026 what is this all details here | Patrika News
बॉलीवुड

दीपिका पादुकोण ने रचा इतिहास, आखिर क्या है वो तारा जिसमें लिखा जाएगा एक्ट्रेस का नाम, जानें

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण को लेकर बड़ी खबर आ रही है। उन्होंने वो कर दिखाया है जो बड़ी-बड़ी स्टार्स नहीं कर पाई हैं उन्होंने भारत का नाम रोशन कर दिया है।

मुंबईJul 03, 2025 / 09:19 am

Priyanka Dagar

Deepika Padukone joins Hollywood Walk of Fame on 2026

Deepika Padukone joins Hollywood Walk of Fame on 2026

Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले काफी समय से वर्किंग आवर्स को लेकर सुर्खियों में थी, लेकिन इस बार दीपिका ने देश का नाम रोशन कर दिया है। दीपिका पादुकोण को हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम 2026 के रूप में चुना गया है। दीपिका पादुकोण पहली ऐसी भारतीय एक्ट्रेस हैं जिन्हें मोशन पिक्चर कैटिगरी में हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम क्लास 2026 में सम्मानित किया जाएगा। इस लिस्ट में नाम के बाद दीपिका पादुकोण ने इतिहास रच दिया है। 

दीपिका पादुकोण ने रचा इतिहास (Deepika Padukone joins Hollywood Walk of Fame in 2026)

दीपिका पादुकोण के नाम का ऐलान उस समय हुआ जब बुधवार को इसकी लिस्ट आई। इस लिस्ट में दुनियाभर की फेमस पर्सनालिटी का नाम शामिल है। जिसमें भारत की दीपिका पादुकोण का नाम भी इस बार जुड़ा है। हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स के वॉक ऑफ फेम सिलेक्शन पैनल ने 20 जून को सैकड़ों नामों में से 35 लोगों के नामों का चुना था। इसके बाद, 25 जून को चैंबर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस लिस्ट को मंजूरी दी है।
यह भी पढ़ें

शेफाली की प्रेयर मीट का इमोशनल वीडियो, फूट-फूटकर रोए पिता तो पराग की दिखी ऐसी हालत

दीपिका पादुकोण को 2018 में भी मिला था सम्मान (Deepika Padukone News)

दीपिका पादुकोण को एक ट्रेंड सेट करने वाली एक्ट्रेस माना जाता आया हैं। साल 2018 में दीपिका का नाम टाइम मैगजीन की 100 सबसे ज्यादा प्रभावशाली हस्तियों की लिस्ट में शामिल हुआ था और अब उनका नाम एक और बड़ी लिस्ट में आ गया है। बता दें, इस बात की अनाउंसमेंट आज यानी 3 जुलाई को ओवेशन हॉलीवुड से लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई है। ये इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक प्राउड फील करने वाला पल है। 
Deepika Padukone joins Hollywood Walk of Fame in 2026

क्या है हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम? (What is the Hollywood Walk of Fame)

दीपिका पादुकोण का जिस हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में नाम आया है वह कैलिफोर्निया की फेमस टूरिस्ट अट्रैक्शन लोकेशन है। जो 15 ब्लॉक तक फैली हुई है इस जगह पर अभी तक 2,700 से ज्यादा स्टार्स (तारे) लगाए जा चुके हैं। इन स्टार्स पर फिल्म इंडस्ट्री के फेमस सेलिब्रिटी जैसे एक्टर, सिंगर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के नाम लिखे होते हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में अपना योगदान दिया है। ये फेमस टूरिस्ट प्लेस है जहां हर साल लाखों की संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं। उसी में अब दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल हो चुका है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / दीपिका पादुकोण ने रचा इतिहास, आखिर क्या है वो तारा जिसमें लिखा जाएगा एक्ट्रेस का नाम, जानें

ट्रेंडिंग वीडियो