scriptArijit Singh: सिंगर अरिजीत सिंह की शूटिंग के समय हुई हाथापाई? पुलिस स्टेशन पहुंचा मामला | Arijit Singh Bodyguard alleged harassment and beaten in Shantiniketan Written Complaint Filed | Patrika News
बॉलीवुड

Arijit Singh: सिंगर अरिजीत सिंह की शूटिंग के समय हुई हाथापाई? पुलिस स्टेशन पहुंचा मामला

Arijit Singh Case: सिंगर अरिजीत सिंह के बॉडीगार्ड पर गंभीर आरोप लगे हैं। आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है…

मुंबईAug 15, 2025 / 09:19 am

Priyanka Dagar

Arijit Singh Bodyguard alleged harassment and beaten in Shantiniketan

Arijit Singh (Image: Singer’s X)

Arijit Singh Bodyguard alleged: बॉलीवुड के स्टार्स पर कोई न कोई बड़ा आरोप लगता नजर आता ही रहता है। जहां पिछले दिन शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का एक बिजनेसमैन ने आरोप लगाया था वहीं, अब अरिजीत सिंह के बॉडीगार्ड पर भी गंभीर आरोप लगा हैं। सिंगर भी इस वजह से कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं। अब अरिजीत सिंह और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ पश्चिम बंगाल के पुलिस स्टेशन में एक स्थानीय व्यक्ति ने हाथापाई की शिकायत दर्ज कराई है। आइये जानते हैं आखिर ये पूरा मामला क्या है…

अरिजीत सिंह के बॉडीगाड पर लगे आरोप (Arijit Singh Bodyguard alleged harassment in Shantiniketan)

सिंगर अरिजीत सिंह और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज हुई है। अरिजीत सिंह के खिलाफ जो ये शिकायत हुई है सह सुभाष पल्ली के रहने वाले कमलाकांत लाहा नाम के एक व्यक्ति ने की है। उनका कहना है कि 13 अगस्त को अरिजीत सिंह के बॉडीगार्ड ने उनके साथ मारपीट की थी।
Arijit Singh Bodyguard alleged harassment in Shantiniketan

पश्चिम बंगाल के व्यक्ति ने पुलिस में की शिकायत

कमलाकांत लाहा ने बताया कि सिंगर अरिजीत सिंह शांतिनिकेतन में शूटिंग कर रहे थे और उस समय वह अपने ऑफिस जा रहे थे। सड़क जाम थी और शूटिंग चल रही थी। वह जल्दी में थे। उन्होंने रास्ता पूछा। अरिजीत सिंह के बॉडीगार्ड ने उन्हें 5 मिनट रुकने को कहा। वह वहीं खड़े हो गए।
Arijit Singh Bodyguard alleged harassment in Shantiniketan

व्यक्ति को जबरदस्ती गाड़ी में डाला

कमलाकांत ने आगे कहा, “अरिजीत सिंह काफी देर से आए थे। मैंने फिर से रास्ता पूछा। तब गार्ड ने कहा कि मुझे 30 मिनट और इंतजार करना होगा। मैं काम के दबाव में था। जैसे ही मैं जाने वाला था, उनके सुरक्षाकर्मी आए और मेरा हाथ उठाकर पुलिस की गाड़ी में डाल दिया। उन्होंने मुझे परेशान किया। मेरी अंगूठी खो गई और मैं एक कलाकार हूं, कोई दूसरा कलाकार मेरे साथ ऐसा व्यवहार कैसे कर सकता है? मैंने शांतिनिकेतन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।’ बता दें, कमलाकांत लाहा खुद पेशे से एक वाद्य यंत्र निर्माता है। जिस वजह से वह न्याय कि मांग कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Arijit Singh: सिंगर अरिजीत सिंह की शूटिंग के समय हुई हाथापाई? पुलिस स्टेशन पहुंचा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो