scriptफेमस एक्ट्रेस ने पिया अपना ही यूरिन, गिना दिए इतने फायदे | Anu Agarwal drank her own urine After Paresh Rawal, listed so many benefits | Patrika News
बॉलीवुड

फेमस एक्ट्रेस ने पिया अपना ही यूरिन, गिना दिए इतने फायदे

परेश रावल के बाद आशिकी गर्ल’ अनु अग्रवाल ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपना यूरिन पी चुकी हैं। इससे उन्हें फायदा भी हुआ है।

मुंबईMay 02, 2025 / 05:19 pm

Saurabh Mall

Anu Agarwal

Anu Agarwal

Anu Aggarwal: पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल के एक बयान ने सबको चौंका दिया था, जिसमें उन्होंने बताया कि अपने गुरु वीरू देवगन की सलाह पर उन्होंने 15 दिनों तक हर सुबह अपना यूरिन पिया था। इस बयान पर काफी चर्चा हुई, लेकिन अब इस मामले में एक और बड़ा खुलासा सामने आया है।

अनु अग्रवाल: यूरिन पीना शरीर और स्वास्थ्य के लिए अमृत के समान

‘आशिकी’ फेम अभिनेत्री अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह भी यूरिन पीने का अनुभव रखती हैं और इसे योग का एक हिस्सा मानती हैं।
Anu Agarwal
Anu Agarwal
एक्ट्रेस ने अपना ही पेशाब पीने को लेकर कहा,”बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। ये जागरूकता की कमी है। इसे ‘आम्रोली’ कहा जाता है और यह हठयोग की एक मुद्रा है। यह शरीर और स्वास्थ्य के लिए अमृत के समान होता है।”
अनु ने आगे बताया कि इसमें पूरे यूरिन को नहीं पीते, केवल बीच का हिस्सा लिया जाता है। इसे अमृत कहा जाता है। यह त्वचा को झुर्रियों से बचाता है और समग्र स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। इस अभ्यास को मैंने खुद अपनाया है और इसके कई फायदे महसूस किए हैं।

सामने आया वीडियो

अनु अग्रवाल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाएं और भी तेज हो गई हैं। इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू वाला वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल भी हो रहा है। एक यूजर ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘तो अगली बार बीमार होगी ना? तो बाबा रामदेव के पास ही जाना हॉस्पिटल मत जाना।’
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इनकी खूबसूरती का राज आज पता चला।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फेमस एक्ट्रेस ने पिया अपना ही यूरिन, गिना दिए इतने फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो