scriptजीजीयू रिजल्ट पर छात्रों का असंतोष! 1000 से ज्यादा छात्र बैक या फेल, पुनर्मूल्यांकन से इनकार | Students' dissatisfaction over GGU result! More than 1000 | Patrika News
बिलासपुर

जीजीयू रिजल्ट पर छात्रों का असंतोष! 1000 से ज्यादा छात्र बैक या फेल, पुनर्मूल्यांकन से इनकार

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (जीजीयू) में पढ़ने वाले छात्रों को पुनर्मूल्यांकन का अधिकार नहीं मिल रहा है।

बिलासपुरAug 25, 2025 / 01:21 pm

Shradha Jaiswal

जीजीयू रिजल्ट पर छात्रों का असंतोष! 1000 से ज्यादा छात्र बैक या फेल, पुनर्मूल्यांकन से इनकार(photo-patrika)

जीजीयू रिजल्ट पर छात्रों का असंतोष! 1000 से ज्यादा छात्र बैक या फेल, पुनर्मूल्यांकन से इनकार(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (जीजीयू) में पढ़ने वाले छात्रों को पुनर्मूल्यांकन का अधिकार नहीं मिल रहा है। विश्वविद्यालय के 32 विभागों में प्रतिवर्ष लगभग 11 हजार छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं। इनमें से 12 से 15 प्रतिशत यानी करीब 1200 से 1500 छात्र हर साल एक या दो विषयों में बैक या फेल हो जाते हैं। लेकिन उन्हें अपनी उत्तर पुस्तिकाओं को दोबारा जांचने का मौका नहीं मिल रहा है।

CG News: दोबारा कॉपी की जांच की मांग खारिज

यूजीसी के नियमों में साफ लिखा है कि विद्यार्थियों को पुनर्मूल्यांकन की सुविधा मिलनी चाहिए, ताकि कॉपी जांच में अगर कोई गलती हुई हो तो उसे सुधारा जा सके। अटल बिहारी वाजपेयी, बनारस यूनिवर्सिटी सहित देश के अधिकांश विश्वविद्यालयों में यह सुविधा दी जा रही है। लेकिन जीजीयू प्रबंधन अपने ही स्तर पर इस नियम को लागू नहीं कर 2014 में पुनर्मूल्यांकन बंद कर दिया है।
फेल और बैक होने वाले छात्र लगातार कॉपी की दोबारा जांच की मांग लेकर प्रबंधन के पास पहुंच रहे हैं। लेकिन उन्हें कह दिया जाता है कि पुनर्मूल्यांकन नहीं होगा। छात्रों का कहना है कि उनकी कॉपियों की जांच सही तरीके से नहीं हो रही है। कई बार गाइडलाइन के अनुसार आंसर लिखने के बावजूद कम अंक दिए जाते हैं।

Hindi News / Bilaspur / जीजीयू रिजल्ट पर छात्रों का असंतोष! 1000 से ज्यादा छात्र बैक या फेल, पुनर्मूल्यांकन से इनकार

ट्रेंडिंग वीडियो