scriptसड़कों की बदहाली पर हाईकोर्ट सख्त, मवेशियों और अवैध पार्किंग पर मांगी शासन से रिपोर्ट… | High court strict on bad condition of roads | Patrika News
बिलासपुर

सड़कों की बदहाली पर हाईकोर्ट सख्त, मवेशियों और अवैध पार्किंग पर मांगी शासन से रिपोर्ट…

CG Highcourt News: रतनपुर रोड पर ग्राम बारीडीह में हाइवा से कुचलकर मारे गए 14 मवेशियों के मामले पर भी हाईकोर्ट ने 16 जुलाई को संज्ञान लिया है।

बिलासपुरAug 01, 2025 / 01:42 pm

Shradha Jaiswal

सड़कों की बदहाली पर हाईकोर्ट सख्त(photo-patrika)

सड़कों की बदहाली पर हाईकोर्ट सख्त(photo-patrika)

CG Highcourt News: छत्तीसगढ़ के रतनपुर रोड पर ग्राम बारीडीह में हाइवा से कुचलकर मारे गए 14 मवेशियों के मामले पर भी हाईकोर्ट ने 16 जुलाई को संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच ने महाधिवक्ता से पूछा कि इन घटनाओं पर लगाम कैसे लगेगी? इस पर शासन की ओर से जवाब के लिए समय लिया गया था।
कोर्ट ने कहा कि, सभी जगह मुख्य सडकों और हाइवे पर बहुत खतरनाक स्थिति है। अफसोस की बात है कि इस तरह के हादसे निरंतर हो रहे हैं, शासन इन पर रोक लगाने के क्या उपाय कर रहा है? कोर्ट ने महाधिवक्ता पीएन भारत से पूछा कि पूर्व में न्यायालय के आदेश पर कितना अमल किया गया है? गायों के मालिकों के खिलाफ एफआईआर हुई है या नहीं?

CG Highcourt News: मवेशी कुचले जाने पर भी कोर्ट ने लिया है संज्ञान

शासन और प्रशासन द्वारा सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा न हटा पाने को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है। चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने निगम और प्रशासन को यह बताने कहा कि कितने मवेशी मालिकों पर मामले दर्ज हुए, मवेशी हटाने के लिए क्या कार्रवाई की जा रही है?
जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए डिवीजन बेंच ने पेंड्रीडीह बाइपास में मोड़ पर बनी दुकानों पर वाहनों की भीड़ पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि इससे यहां पर लगातार दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। वहां वाहनों का जमावड़ा न हो यह सुनिश्चित करने और कार्रवाई के निर्देश देते हुए कोर्ट ने सितंबर के तीसरे सप्ताह में अगली सुनवाई रखी है।

Hindi News / Bilaspur / सड़कों की बदहाली पर हाईकोर्ट सख्त, मवेशियों और अवैध पार्किंग पर मांगी शासन से रिपोर्ट…

ट्रेंडिंग वीडियो