Video: ब्रा में हाईटेक कैमरा लगाकर भर्ती परीक्षा में नकल, जब पकड़ में आई युवती तो.. मचा बवाल
CG News:पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल का खुलासा हुआ है। बिलासपुर का यह मामला है। दूसरी ओर इस मामले में कांग्रेस का बयान सामने आया है..
ब्रा में डिवाइस लगाकर एग्जाम दिला रही थी युवती पकड़ाई ( Photo – Patrika )
CG News: छत्तीसगढ़ में आयोजित पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर भर्ती परीक्षा के दौरान नकल करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक अभ्यर्थी के जांच के दौरान हाईटेक डिवाइस मिला। (CG News) बताया गया कि युवती ने इसे अपने ब्रा में छुपाया था। इस दौरान परीक्षा हाल में बवाल मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू किया।
बता दें कि आज पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम में हो रहा है। इस दौरान बिलासपुर के सरकंडा स्थित रामदुलारे स्कूल सेंटर में एक अभ्यर्थी ब्रा में डिवाइस लगाकर एग्जाम दिला रही थी। इस दौरान अन्य सहयोगी युवती को एग्जाम सेंटर के बाहर से टैब और वॉकी टॉकी की मदद से उसे उत्तर बताया जा रहा था। खुलासे से बवाल मच गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
टीएस सिंहदेव ने सरकार को घेरा
परीक्षा में हाईटेक नकल का खुलासा होने पर पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने सरकार पर हमला बोला। टीएस सिंहदेव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि छत्तीसगढ़ में सब-इंजीनियर भर्ती परीक्षा के दौरान हाईटेक नकल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां लैपटॉप, माइक्रो डिवाइस और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के ज़रिए संगठित तरीके से नकल हो रही थी। ये कोई साधारण घटना नहीं, बल्कि एक गहरी साज़िश का हिस्सा है।
बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में सब-इंजीनियर भर्ती परीक्षा के दौरान हाईटेक नकल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां लैपटॉप, माइक्रो डिवाइस और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के ज़रिए संगठित तरीके से नकल हो रही थी। ये कोई साधारण घटना नहीं, बल्कि एक गहरी साज़िश का हिस्सा है।
ये पहली बार नहीं हो रहा – बीजेपी शासित राज्यों में बार-बार पेपर लीक, भर्ती घोटाले और अब NEET जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में भी स्कैम हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ के साथ साथ राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश — हर जगह छात्र ठगे जा रहे हैं। ये सब बिना सत्ता या प्रशासन की मिलीभगत के मुमकिन नहीं। जब सरकारें अपराधियों पर कार्रवाई नहीं करतीं, तो अपराधी बेखौफ हो जाते हैं।
ब्रा में डिवाइस लगाकर एग्जाम दिला रही थी युवती पकड़ाई ( Photo – Patrika ) बीजेपी सरकार जवाबदेही से बचने के लिए ‘धर्म’, ‘हिंदुत्व’ और समाज को बांटने वाले मुद्दों की आड़ लेती है। लेकिन सच ये है कि आज भारत के करोड़ों युवाओं के सपने कुचले जा रहे हैं – खासकर आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्गों के छात्रों के। क्या यही है बीजेपी का ‘नया भारत’? जहां मेहनत नहीं, जुगाड़ और जुर्म पास होने और रोज़गार पाने की गारंटी बन चुके हैं?
देश को मज़बूत बनाने का रास्ता शिक्षा और परीक्षा की पवित्रता से निकलता है – और उसे सबसे ज़्यादा बीजेपी ने ही चोट पहुंचाई है।
Hindi News / Bilaspur / Video: ब्रा में हाईटेक कैमरा लगाकर भर्ती परीक्षा में नकल, जब पकड़ में आई युवती तो.. मचा बवाल