रात करीब 1.20 बजे टहल रहा था, तभी उसका पूर्व सौतेला पिता श्यामू गोंड पीछे से आया और घर में घुसने से मना करने को लेकर गाली-गलौच करने लगा। मना करने पर बेसबॉल बैट से हमला कर दिया। अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
CG Crime News: विवाद के बाद मारपीट, आरोपियों पर मामला दर्ज
तारबहार थाना क्षेत्र निवासी मनोज खण्डे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपने मित्र प्रिंस के साथ सोलापुरी मां का दर्शन कर लौट रहा था। बाइक अनियंत्रित होने से मोहल्ले के निवासी अभिषेक मनहरण और मिंकू चौहान से हल्की टक्कर हो गई। इस पर दोनों ने जान से मारने की धमकी देते हुए
मारपीट की। अभिषेक ने ब्लेड से मनोज के बाएं हाथ, पीठ और गले पर हमला किया। अपराध दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश जारी है।