CG Accident: सुबह 9 बजे की घटना
जानकारी के अनुसार हादसा सुबह नौ बजे के आसपास हुआ है। बताया गया कि मुंगेली से बिलासपुर आ रही सवारी बस पथरिया मोड़ पर हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार ट्रक से यात्री बस जा भिड़ी। जोरदार टक्कर से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल ले जाया गया। सड़क पर लगा जाम
हादसे में 20 से अधिक यात्रियों को तखतपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं कुछ लोगों को गंभीर चोट लगने की वजह से बिलासपुर रेफर किया है। बता दें कि ट्रक और बस में भिड़ंत होने से बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद पथरिया मोड़ पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। कुछ लोगों का कहना है कि मोड़ पर कई हादसे हो चुके हैं। जिसमें कई लोगों की मौत भी हो गई है। वहीं अब ट्रक और बस की टक्कर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।