scriptहादसा: तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ी बस, यात्रियों में मची चीख-पुकार, 20 से अधिक घायल | CG Accident: Bus collides with high speed truck, 20 people injured | Patrika News
बिलासपुर

हादसा: तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ी बस, यात्रियों में मची चीख-पुकार, 20 से अधिक घायल

CG Accident: बिलासपुर जिले के पथरिया मोड़ यात्री बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। जिनका उपचार चल रहा है…

बिलासपुरMay 18, 2025 / 01:54 pm

चंदू निर्मलकर

road accident in Bilaspur
CG Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से हादसे की खबर सामने आई है। मुंगेली से बिलासपुर जा रही बस सामने से आ रही ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में 20 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है। इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।

संबंधित खबरें

CG Accident: सुबह 9 बजे की घटना

जानकारी के अनुसार हादसा सुबह नौ बजे के आसपास हुआ है। बताया गया कि मुंगेली से बिलासपुर आ रही सवारी बस पथरिया मोड़ पर हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार ट्रक से यात्री बस जा भिड़ी। जोरदार टक्कर से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें

CG Accident: तेज रफ्तार का कहर! ट्रेलर सीधा घर में जा घुसा, बुजुर्ग महिला घायल…

सड़क पर लगा जाम

हादसे में 20 से अधिक यात्रियों को तखतपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं कुछ लोगों को गंभीर चोट लगने की वजह से बिलासपुर रेफर ​किया है। बता दें कि ट्रक और बस में भिड़ंत होने से बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद पथरिया मोड़ पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। कुछ लोगों का कहना है कि मोड़ पर कई हादसे हो चुके हैं। जिसमें कई लोगों की मौत भी हो गई है। वहीं अब ट्रक और बस की टक्कर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

Hindi News / Bilaspur / हादसा: तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ी बस, यात्रियों में मची चीख-पुकार, 20 से अधिक घायल

ट्रेंडिंग वीडियो