scriptपहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल मुस्लिम समाज | Patrika News
बीकानेर

पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल मुस्लिम समाज

पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध

बीकानेरApr 25, 2025 / 01:50 pm

नौशाद अली


Protest against terrorist attacks in Pahalgam
1/5
पैदल मार्च के दौरान पाकिस्तान के झंडे को लोगो ने पावों से कुचला और रोष जताया। युवाओ ने हाथो में केसरिया और तिरंगा झंडा लेकर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाएं। हम भी देश के प्रधान सेवक से कहना चाहते है की आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर पर्यटकों को निशाना बनाया। जो निदंनीय है। जिसका करारा जबाब देने की आवश्यकता है। फोटो .नौशाद अली।

Protest against terrorist attacks in Pahalgam
2/5
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर देश भर में आक्रोश देखने को मिल रहा है। ऐसे में आज बीकानेर में भी विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के साथ युवाओ ने दाउजी रोड से कोटगेट तक पैदल मार्च निकालकर आतंकवाद का पुतला व पाकिस्तान का झंडा फूंका कर अपना विरोध दर्ज करवाया। फोटो नौशाद अली।

Protest against terrorist attacks in Pahalgam
3/5
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ गुरुवार को कई प्रदर्शन हुए। इस दौरान मुस्लिम समाज की महिलाएं बुर्का पहने जिला कलक्ट्रेट पर पहुंची। महिलाओं ने हाथों में कुरान की आयत लिखी ततियां ले रखी थी। जिन पर लिखा था एक इंसान का कत्ल, इंसानियत का कत्ल है। प्रदर्शन के दौरान दहशतगर्द मुर्दाबाद और पहलगाव के हत्यारों को सजा मिले के नारे भी लगाए। ।फोटो .नौशाद अली।

Protest against terrorist attacks in Pahalgam
4/5
अल फुरकान एजुकेशन सोसायटी ने पीएम नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु को जिला कलक्टर के माध्यम से ज्ञापन भेजा। इसमें आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को शहीद का दर्जा देने, देशभर में हर नागरिक की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित कई मांग रखी गई।फोटो .नौशाद अली।

Protest against terrorist attacks in Pahalgam
5/5
आतंकवाद का पुतला जलाकर और पाकिस्तानी झंडे को पैरों तले रौंदकर अपना गुस्सा जाहिर किया। भारत सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की। इस हमले का मुंह तोड़ जवाब देने और पाक अधिकृत कश्मीरमें आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने की अपील की। फोटो नौशाद अली।

Hindi News / Photo Gallery / Bikaner / पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल मुस्लिम समाज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.