आसमान पर छाई काली घटाएं बीकानेर में बुधवार को सुबह से आसमान में काली घटाएं छाई रही एवं शहर तेज बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। फोटो नौशाद अली
2/5
बीकानेरक मे सावन की बारिश इस बार खूब रास आ रही है तेज बारिश के अंदर गुजरते वाहन गोगा गेट क्षेत्र से लिया गया चित्र फोटो नौशाद अली
3/5
बीकानेर. कलक्ट्रेट से जहां पूरे जिले का प्रशासन चलता है, वहीं कलक्ट्रेट हर बारिश में बारिश जल के आगोश में रहता है। हनुमान हत्था बारह महादेव मंदिर रोड कीचड़ से सनी हुई है। पुरानी गिन्नाणी की गलियों में पानी को अपने निकासी का रास्ता ही नहीं मिल पा रहा है फोटो नौशाद अली
4/5
हर क्षेत्र में यही स्थिति बीकानेर.लगभग यही स्थिति शहर के हर मुय मार्ग और क्षेत्र में बनी हुई है। चौबीसों घंटे शहरवासियों के परेशान होने के बाद भी प्रशासन और संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी सड़कों पर नजर तक नहीं आ रहे है। सड़कों पर भरे पानी, कीचड़, गड्ढों, सड़कों से निकलने कंकर, पत्थर और यातायात जाम से लोग जूझने का मजबूर है। फोटो नौशाद अली
5/5
मानसून से पहले नगर निगम, बीडीए और जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों को लेकर दावे किए गए थे। लेकिन मानसून के सक्रिय होने और बारिश होने के साथ ही प्रशासन के इन दावों की पोल खुलती जा रही है।हालात यह है कि जिस नगर निगम के पास शहर को स्वच्छ रखने की जिमेदारी है, उसके परिसर में पानी का भराव और कीचड़ की स्थिति बनी हुई है।फोटो नौशाद अली