PM Modi Bikaner Visit: पहलगाम आतंकी हमले के ठीक एक माह बाद पीएम मोदी राजस्थान से देंगे बड़ा संदेश
PM Modi Bikaner Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी राजस्थान समेत देशभर की कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
PM Modi Bikaner Visit:बीकानेर । पहलगाम में 22 अप्रेल को आतंकी हमले के ठीक एक महीने बाद गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान का दौरा करेंगे। वे बीकानेर आएंगे और सुबह करीब 10:30 बजे देशनोक में करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वे 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी देशनोक के पास पलाना में दोपहर 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशन वर्चुअल माध्यम से राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही प्रदेश में सड़क, बिजली, पानी से जुड़ी 25 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास- लोकार्पण भी करेंगे। समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी शामिल होंगे।
यह वीडियो भी देखें :
रेल लाइन विद्युतीकरण
पीएम मोदी प्रदेश में दो रेल लाइनों में विद्युतीकरण की शुरुआत करेंगे। इसमें फलोदी-जैसलमेर (157 किमी) और समदड़ी-बाड़मेर (129 किमी) रेल लाइन का विद्युतीकरण शामिल है।
7 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन
राज्य में सड़क अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री 3 वाहन अंडरपास के निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की आधारशिला रखेंगे। वे राजस्थान में 7 सड़क परियोजनाओं को भी समर्पित करेंगे। 4850 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली ये सड़क परियोजनाएं माल और लोगों की सुगम आवाजाही की सुविधा प्रदान करेंगी। राजमार्ग भारत-पाक सीमा तक फैले हुए हैं, जो सुरक्षा बलों के लिए सुगमता को बढ़ाते हैं और भारत के रक्षा अवसंरचना को मजबूत करते हैं।
इन जिलों में सौर ऊर्जा पर फोकस
प्रधानमंत्री बीकानेर और नावा, डीडवाना कुचामन में सौर परियोजनाओं, पार्ट बी पावरग्रिड सिरोही ट्रांसमिशन लिमिटेड और पार्ट ई पावरग्रिड मेवाड़ ट्रांसमिशन लिमिटेड में बिजली निकासी के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम सहित बिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वे बीकानेर में सौर परियोजना, पावरग्रिड नीमच और बीकानेर कॉम्प्लेक्स से निकासी के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम, फतेहगढ़-II पावर स्टेशन में परिवर्तन क्षमता का विस्तार सहित बिजली परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
पानी और बिजली पर भी होगा काम
प्रधानमंत्री राजस्थान में बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी, बिजली आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं और राज्य में पानी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए 25 महत्वपूर्ण राज्य सरकार की परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण भी करेंगे। प्रधानमंत्री बीकानेर और उदयपुर में बिजली परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
PM MODI राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, धौलपुर में नर्सिंग कॉलेजों का भी उद्घाटन करेंगे । वे झुंझुनू जिले में ग्रामीण जल आपूर्ति और फ्लोरोसिस शमन परियोजना, अमृत 2.0 के तहत पाली जिले के 7 शहरों में शहरी जल आपूर्ति योजनाओं के पुनर्गठन सहित क्षेत्र में विभिन्न जल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
बीकानेर में सुरक्षा चाक-चौबंद
पीएम नरेन्द्र मोदी के बीकानेर दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंगलवार को पुलिस महानिदेशक यूआर साहू बीकानेर पहुंचे। उनके साथ एडीजी हवासिंह घुमरियां भी रहे। डीजीपी साहू ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर पीएम के दौरे के दौरान की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस लाइन में जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा बड़ी जिम्मेदारी है। सभी गंभीरता से अपनी ड्यूटी करें। उन्होंने बीकानेर से लेकर देशनोक और सभास्थल पर इंतजामों को देखा। इस दौरान आईजी ओमप्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर भी मौजूद रहे।