scriptBikaner: सोशल मीडिया पर नाबालिग से हुई दोस्ती फिर सारी चैट डिलीट करके युवक ने उठाया खौफनाक कदम, पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार | Missing Minor Girl Case Update Social Media Friend Eloped Minor Girl To Delhi | Patrika News
बीकानेर

Bikaner: सोशल मीडिया पर नाबालिग से हुई दोस्ती फिर सारी चैट डिलीट करके युवक ने उठाया खौफनाक कदम, पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

Youth Eloped Minor Girl: नाबालिग बेटी 10 जून से घर से बिना बताए गायब है। परिवार ने पहले खुद तलाश की लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो वह मदद मांगने थाने पहुंच गए।

बीकानेरJul 16, 2025 / 01:04 pm

Akshita Deora

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पत्रिका)

Rajasthan Missing Girl Found In Delhi: सोशल मीडिया पर हुई पहचान ने एक नाबालिग लड़की को उसके घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर दिल्ली पहुंचा दिया। लेकिन पुलिस ने लड़की को सही-सलामत ढूंढ़ लिया और आरोपी युवक को भी पकड़ लिया।

संबंधित खबरें

दरअसल बीकानेर के बज्जू क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने 13 जून को थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग बेटी 10 जून से घर से बिना बताए गायब है। परिवार ने पहले खुद तलाश की लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो वह मदद मांगने थाने पहुंच गए।
जांच के दौरान पुलिस ने लड़की के मोबाइल को खंगाला तो उसमे कई सोशल मीडिया अकाउंट मिले। जिसमें सामने आया कि लड़की की पहचान दिल्ली के कुणाल पटवा नामक युवक से सोशल मीडिया के जरिए ही हुई थी। बातचीत धीरे-धीरे बढ़ती गई और फिर 10 जून को युवक उसे बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गया।
लड़की जाते वक्त अपना मोबाइल डेटा और सोशल मीडिया की सारी बातचीत डिलीट कर चुकी थी जिससे केस थोड़ा पेचीदा हो गया। लेकिन बज्जू पुलिस ने साइबर टीम की मदद से लड़की की लोकेशन ट्रेस की और दिल्ली के करावल इलाके से लड़की को दस्तयाब कर लिया।
पुलिस ने आरोपी कुणाल पुत्र राजेश कुमार पटवा को गिरफ्तार किया और इस से पूछताछ कर रही है। वहीं नाबालिग को उसके परिजनों को सौंप दिया।

Hindi News / Bikaner / Bikaner: सोशल मीडिया पर नाबालिग से हुई दोस्ती फिर सारी चैट डिलीट करके युवक ने उठाया खौफनाक कदम, पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो