scriptमहिला का नहाते समय बनाया वीडियो, फिर वायरल करने की धमकी देकर ताऊ ससुर के लड़के करने लगे ऐसी हरकत | Case filed for making obscene video of woman in Shri Dungargarh Bikaner | Patrika News
बीकानेर

महिला का नहाते समय बनाया वीडियो, फिर वायरल करने की धमकी देकर ताऊ ससुर के लड़के करने लगे ऐसी हरकत

Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर जिले में नहाते समय वीडियो बनाने और वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है।

बीकानेरMay 17, 2025 / 02:54 pm

Anil Prajapat

shower-in-the-bathroom

AI-Generated-image

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में नहाते समय वीडियो बनाने और वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित महिला ने अपने ताऊ ससुर के दो बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

संबंधित खबरें

पुलिस के मुताबिक बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में यह मामला सामने आया है। महिला ने ताऊ ससुर के दो बेटों पर नहाते समय उसका वीडियो बनाने और वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले में ​पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नहाते समय बनाया वीडियो

महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति कमाने के लिए बाहर रहता है और अपराधी प्रवृति के दोनों आरोपी युवक उस पर बदनीयत रखते हैं। दोनों आरोपियों ने 12 मई की दोपहर को नहाते समय उसका वीडियो बना लिया व वीडियो गांव में वायरल करने की धमकी देते हुए उसका हाथ पकड़ लिया। उसके शोर मचाने पर पति, ननद व भाई आए और आरोपियों को डांट लगाई।
यह भी पढ़ें

मोबाइल देकर फंसाया… लड़की ने परिजनों को दी नींद की गोली, फिर युवक ने 5 दोस्तों के साथ मिलकर किया सामूहिक बलात्कार

आरोपियों की मां ने भी धमकाया

महिला ने परिजनों को बात बताई तो आरोपियों की मां ने उनका पक्ष लेते हुए उसे डरा धमकाकर चुप रहने की बात कही। परिजनों ने दोनों से माफी मंगवाने की बात कही। आरोपी अब भी उसे धमका रहें है। पीड़िता ने पुलिस से दोनों को दंडित करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Bikaner / महिला का नहाते समय बनाया वीडियो, फिर वायरल करने की धमकी देकर ताऊ ससुर के लड़के करने लगे ऐसी हरकत

ट्रेंडिंग वीडियो