script69 हजार लोगों को मिली सरकारी नौकरी, 1.88 लाख पदों पर भर्ती जारी, अंत्योदय संबल पखवाड़े में बोले CM भजनलाल | 69 thousand people got government jobs recruitment continues for 1 lakh 88 thousand posts CM Bhajan Lal spoke during Antyodaya Sambal Pakhwada | Patrika News
बीकानेर

69 हजार लोगों को मिली सरकारी नौकरी, 1.88 लाख पदों पर भर्ती जारी, अंत्योदय संबल पखवाड़े में बोले CM भजनलाल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति और परिवार को सशक्त और समृद्ध बनाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा इसी दिशा में सरकार का ठोस प्रयास है। उन्होंने कहा बताया कि प्रदेश में 1 लाख 88 हजार सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है।

बीकानेरJul 08, 2025 / 09:17 pm

Kamal Mishra

Bhajan Lal Sharma

बीकानेर में आयोजित अंत्योदय संबल पखवाड़े में सीएम भजनलाल शर्मा (फोटो-पत्रिका)

बीकानेर। मुख्यमंत्री मंगलवार को बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र स्थित गुसांईसर बड़ा गांव में अंत्योदय संबल शिविर के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘अंतिम व्यक्ति के उत्थान’ के विजन को राज्य सरकार पूरी निष्ठा से जमीन पर उतार रही है। यही भावना अंत्योदय संबल पखवाड़े की मूल प्रेरणा है।

संबंधित खबरें

मुख्यमंत्री ने बताया कि 24 जून से 9 जुलाई तक चलने वाले इस पखवाड़े के अंतर्गत राज्यभर के ग्रामीण इलाकों में विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का लाभ तत्परता से दिया जा रहा है। शिविरों में नामांतरण, बंटवारा, रास्तों से जुड़े मामले, पशुओं का टीकाकरण, पानी टंकियों की सफाई, लीकेज मरम्मत और बिजली की लाइनों की दुरुस्ती जैसे कार्य किए जा रहे हैं। इससे लोगों को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक सुविधाएं सहज रूप से उपलब्ध हो रही हैं।

महिला और युवा सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि राज्य में डबल इंजन की सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए तेजी से काम कर रही है। महिलाओं के उत्थान के लिए लखपति दीदी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाड़ो प्रोत्साहन योजना, मेधावी छात्राओं को साइकिल वितरण और कालीबाई भील स्कूटी योजना जैसी योजनाएं प्रभावी रूप से लागू की जा रही हैं।

1 लाख 88 हजार पदों पर चल रही भर्ती

उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। अब तक 69 हजार पदों पर नियुक्तियां दी जा चुकी हैं, जबकि करीब 1 लाख 88 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक जैसी कोई घटना सामने नहीं आई है, जो पारदर्शिता का प्रमाण है।

किसानों की भलाई के लिए ठोस कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। गोपाल क्रेडिट कार्ड और किसान सम्मान निधि जैसे उपायों से उन्हें वित्तीय सहायता मिल रही है। गेहूं के समर्थन मूल्य में वृद्धि और मूंगफली खरीद की अवधि बढ़ाना भी इसी दिशा में कदम हैं।

सीएम ने यमुना जल समझौते का किया जिक्र

उन्होंने बताया कि रामजल सेतु लिंक परियोजना (ईआरसीपी) और यमुना जल समझौता के अंतर्गत किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है। साथ ही, इंदिरा गांधी और गंगनहर परियोजना के विकास के लिए 4,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वर्ष 2027 तक किसानों को दिन में बिजली देने का लक्ष्य भी तय किया गया है।
हमारी सरकार बनाएगी श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर

इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर के निर्माण के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए भी आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने बिना बजट के ट्रॉमा सेंटर की घोषणा की थी। समारोह में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, विधायक सिद्धि कुमारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Hindi News / Bikaner / 69 हजार लोगों को मिली सरकारी नौकरी, 1.88 लाख पदों पर भर्ती जारी, अंत्योदय संबल पखवाड़े में बोले CM भजनलाल

ट्रेंडिंग वीडियो