शादी को लेकर था मानसिक तनाव
मृतक अंकित कुमार, जो सिपाही वाला निवासी देवेंद्र सिंह का पुत्र था, मंगलवार से लापता था। परिजनों ने जब उसे देर तक न पाया तो बुधवार सुबह उसे ढूंढने के लिए निकले। तभी गांव के ही बलवीर पुत्र मल्लू सिंह के खेत में अंकित का शव शीशम के पेड़ से लटका हुआ मिला। यह देख गांव में शोक की लहर दौड़ गई और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।
पारिवारिक दबाव और असमंजस की वजह से आत्महत्या
पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच के अनुसार, अंकित की शादी परिवार द्वारा तय की गई थी, लेकिन वह इस रिश्ते से खुश नहीं था। मानसिक तनाव और पारिवारिक दबाव के कारण उसने आत्महत्या का कदम उठाया। मृतक के पिता देवेंद्र सिंह ने बताया कि अंकित ने कई बार अपनी इच्छा के खिलाफ तय की गई शादी पर असहमति जताई थी, लेकिन परिवार के दबाव के कारण मामला आगे बढ़ता गया।
स्वभाव में बदलाव और चुप्पी का कारण
परिजनों ने यह भी बताया कि अंकित स्वभाव से शांत था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह उदास और चुप रहने लगा था। यह मानसिक स्थिति उसके आत्महत्या के कदम को और ज्यादा संदिग्ध बनाती है।
पोस्टमार्टम और पुलिस जांच जारी
पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। इस दुखद घटना से गांव में शोक का माहौल है और लोग मृतक की असमय मृत्यु को लेकर दुखी हैं।