कादिर, जीशान और तुषार बने देश के प्रेरणास्त्रोत
पीएम मोदी ने बताया कि बरेली के कादिर खान ने 400 मीटर दौड़ में दो बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा। एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज के छात्र कादिर का सपना है कि वे ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करें। वहीं, वाराणसी के शेख जीशान ने ट्रिपल जंप में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। उनके पिता ऑटो चालक हैं, लेकिन जीशान की लगन ने उन्हें देश का सितारा बना दिया। तुषार चौधरी, जो बिजनौर के एक किसान परिवार से हैं, उन्होंने 102 किलोग्राम वर्ग की वेटलिफ्टिंग में 289 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता। इन तीनों खिलाड़ियों ने हाल ही में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा।
सीएम योगी ने युवाओं को दी बधाई
नई दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में ‘खेलो इंडिया’ मिशन को नई ऊर्जा मिली है और आज यूपी के खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहे हैं।