यात्री सुविधाओं में हुआ व्यापक सुधार
बिजनौर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किया गया है। इस योजना के तहत स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाया गया है, जिससे यात्रियों को अब अधिक सुविधा और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।
डीआरएम ने लिया तैयारियों का जायजा
उद्घाटन से एक दिन पहले मुरादाबाद मंडल के रेल प्रबंधक (डीआरएम) राज कुमार सिंह विशेष ट्रेन से बिजनौर पहुंचे। उन्होंने स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। अधिकारियों संग हुई समीक्षा बैठक
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने के सुझावों पर चर्चा की। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता, डीएससी शानमग बैरीवाल, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता जन्मेजय उपाध्याय सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।