Naxal News: मृत नक्सली 8 लाख का इनामी
लोगों का कहना है कि विजय सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहते थे और सभी से मिलनसार थे। ऐसे में इस तरह की नृशंस हत्या ने हर किसी को झकझोर दिया है। सूचना मिलते ही मोदकपाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर पूरे इलाके में तलाशी शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है, लेकिन नक्सली एंगल से भी इनकार नहीं किया जा सकता। कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी है आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया में पिछले सप्ताह शनिवार को हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान हो गई है। मृत नक्सली 8 लाख का इनामी सोढ़ी कन्ना है।
नक्सली साहित्य बरामद
Naxal News: वह पीएलजीए बटालियन 1 और 2 का डिप्टी कमांडर था। साथ ही सेंट्रल कमेटी मेंबर माड़वी हिड़मा का करीबी स्नाइपर था। वह
हिड़मा के साथ ही चला करता था और संगठन के लिए सैकड़ों लड़ाके तैयार किए थे। टेकलगुड़म क्षेत्र में कई घटनाओं में शामिल था। उसके पास से एक 303 रायफल, एके-47 मैग्जीन, 59 राउंड, विस्फोटक, कोडेक्स वायर, डेटोनेटर, नक्सल वर्दी, रेडियो सेट और नक्सली साहित्य बरामद किया गया।