scriptCG News: तंबाकू नियंत्रण अभियान में कार्रवाई तेज, 36 दुकानों पर लगा जुर्माना… | CG News: 36 shops were fined under tobacco control campaign | Patrika News
बीजापुर

CG News: तंबाकू नियंत्रण अभियान में कार्रवाई तेज, 36 दुकानों पर लगा जुर्माना…

CG News: कार्रवाई के दौरान दुकानदारों को तंबाकू उत्पादों की अवैध बिक्री और कोटपा अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी गई।

बीजापुरJul 16, 2025 / 12:39 pm

Laxmi Vishwakarma

तंबाकू नियंत्रण अभियान में कार्रवाई तेज (Photo source- Patrika)

तंबाकू नियंत्रण अभियान में कार्रवाई तेज (Photo source- Patrika)

CG News: बीजापुर जिले में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत भैरमगढ़ ब्लॉक में कोटपा एक्ट 2003 के प्रावधानों के उल्लंघन पर 36 दुकानों पर चालानी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में कुल 6750 रुपए जुर्माना वसूला गया। औषधि निरीक्षक प्रशांत शिवाना और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किराना व पान दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया।

CG News: दुकानदारों के विरुद्ध चालान जारी

जांच में पाया गया कि कई दुकानों में बिना चेतावनी चिन्ह के सिगरेट व तंबाकू उत्पाद बेचे जा रहे थे। कोटपा एक्ट की धारा 4 और 6 के उल्लंघन पर दुकानदारों के विरुद्ध चालान जारी किए गए। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों को तंबाकू उत्पादों की अवैध बिक्री और कोटपा अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी गई।

तंबाकू मुक्त बनाने चलाया जा रहा अभियान

CG News: अधिकारियों ने बताया कि जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में सतत अभियान चलाया जाएगा। साथ ही आम नागरिकों और दुकानदारों को तंबाकू के दुष्परिणामों और कानून की जानकारी देकर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

Hindi News / Bijapur / CG News: तंबाकू नियंत्रण अभियान में कार्रवाई तेज, 36 दुकानों पर लगा जुर्माना…

ट्रेंडिंग वीडियो