scriptCG Naxal News: सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, विस्फोटक सामग्री के साथ नक्सली गिरफ्तार | CG Naxal News: Naxalite arrested with explosive material | Patrika News
बीजापुर

CG Naxal News: सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, विस्फोटक सामग्री के साथ नक्सली गिरफ्तार

CG Naxal News: गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ थाना बासागुड़ा में दर्ज स्थाई वारंट के आधार पर वैधानिक कार्रवाई पूरी करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया है।

बीजापुरJul 22, 2025 / 11:57 am

Laxmi Vishwakarma

विस्फोटक सामग्री के साथ एक नक्सली गिरफ्तार (Photo source- Patrika)

विस्फोटक सामग्री के साथ एक नक्सली गिरफ्तार (Photo source- Patrika)

CG Naxal News: नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना बासागुड़ा एवं कोबरा बटालियन 210 की संयुक्त टीम ने सोमवार को कुम्हारपारा और धरमापुर के बीच जंगल में घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

संबंधित खबरें

गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोड़ियम सुक्कु पिता बुधरू, उम्र 35 वर्ष, निवासी डल्ला के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि वह डल्ला आरपीसी की जनताना सरकार में उपाध्यक्ष के रूप में सक्रिय था और कई नक्सली गतिविधियों में शामिल रहा है। तलाशी में आरोपी के पास से टिफिन बम, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, बैटरी, इलेक्ट्रिक वायर और जमीन खोदने के उपकरण बरामद किए गए।
CG Naxal News: इन सामग्रियों से स्पष्ट है कि वह किसी बड़ी नक्सली वारदात की तैयारी में था, जिसे सुरक्षाबलों ने समय रहते विफल कर दिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ थाना बासागुड़ा में दर्ज स्थाई वारंट के आधार पर वैधानिक कार्रवाई पूरी करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया है।

Hindi News / Bijapur / CG Naxal News: सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, विस्फोटक सामग्री के साथ नक्सली गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो