scriptमां ने शादी कराने से मना किया तो बेटे ने लगा ली फांसी, मौत | When mother refused to marry son committed suicide by hanging himself in bhopal | Patrika News
भोपाल

मां ने शादी कराने से मना किया तो बेटे ने लगा ली फांसी, मौत

MP News: भोपाल शहर से फिर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 17 साल के किशोर ने अपनी नाबालिग प्रेमिका से शादी न होने पर परिजनों से गुस्सा होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

भोपालAug 28, 2025 / 10:05 am

Avantika Pandey

MP News mother refused to marry son committed suicide

शादी की जिद नहीं पूरी न होने पर किशोर ने फांसी लगाकर दी जान

MP News: भोपाल शहर से फिर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 17 साल के किशोर ने अपनी नाबालिग प्रेमिका से शादी न होने पर परिजनों से गुस्सा होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना मंगलवार रात की है। अशोका गार्डन पुलिस ने बताया कि किशोर अपनी नाबालिग प्रेमिका को घर लेकर आया था और मां से तत्काल शादी कराने की जिद की।
वहीं बेटे कि जिद को मां नहीं मानी और बोली कि शादी बालिग होने के बाद ही संभव है और नाबालिग किशोरी के परिजनों से बात करनी पड़ेगी। मां ने किशोरी को समझाकर घर लौटा दिया गया। जिससे नाराज होकर किशोर युवक कमरे में चला गया। इसी तरह से राजधानी में अगस्त माह में 4 मौतें हुई है। नाबालिग किशोर और किशोरी की जिद पूरी न होने पर जान दी है।

मां खाना लेकर आई लटका मिला बेटा

पुलिस ने बताया कि रात को जब मां बेटे के कमरे में खाना देने आई तो देखा कि बेटा फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। आसपास की मदद से शव को नीचे उतारा गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

ऑनलाइन शॉप में जॉब करता था

पुलिस ने बताया कि मुजम्मिल उद्दीन पुत्र आसिफ उद्दीन अशोका गार्डन में रहता था। 10वीं पास होने के बाद पढ़ाई बंद कर दी थी। एक साल ऑनलाइन शॉप पर काम करता था।

पहले भी उठा चुका है आत्मघाती कदम

किशोर परिवार का अकेला बेटा था। पिता की मृत्यु हो चुकी थी और बड़ी बहन है। लोगों ने बताया कि किशोर इसके पहले भी ऑल-आउट पीकर जान देने की कोशिश की थी लेकिन मां ने उसे रोक लिया था।

एक माह में चार घटनाएं

  • 25 अगस्त : कटारा हिल्स क्षेत्र में सातवीं की छात्रा ने कॉपी खोने पर मां से डांट खाने के बाद आत्महत्या कर ली।
  • 10 अगस्तः गजक वाली गली में 18 वर्षीय किशोर का शव फांसी पर लटका मिला। वह स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से जूझ रहा था।
  • 03 अगस्तः कक्षा 10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
  • शाहपुरा क्षेत्र में 19 वर्षीय युवती ने प्रेमी से विवाद के बाद फांसी लगाकर जान दे दी।

Hindi News / Bhopal / मां ने शादी कराने से मना किया तो बेटे ने लगा ली फांसी, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो