कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान मामले में मप्र के जनजातीय कार्यमंत्री विजय शाह के खिलाफ मप्र हाईकोर्ट ने एफआईआर दर्ज कराई । हाईकोर्ट के आदेश पर अमल के बाद भी विजय शाह मंत्री पद पर कायम हैं। कोर्ट ने मंत्री विजय शाह पर केस दर्ज करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद महू में उनके खिलाफ एफआइआर की गई थी।
इस्तीफा देने से साफ इनकार
केस दर्ज होने के बाद भी विजय शाह मंत्री पद पर बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया है। पार्टी ने बुधवार को ही उनसे खुद ही इस्तीफा देने को कह दिया था। बीजेपी ने उनसे पार्टी में अपने राजनैतिक भविष्य का ख्याल रखते हुए फिलहाल शांत रहने और संयम बरतने की भी हिदायत दी थी लेकिन विजय शाह अड़ गए। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय संगठन मंत्री भी प्रदेश नेताओं से इस मुद्दे पर लगातार चर्चा कर रहे हैं।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी शुक्रवार को इस मुद्दे पर अपना रुख साफ कर दिया। मीडिया से बात करते हुए सीएम ने स्पष्ट कर दिया कि इस मामले में कोर्ट जो कहेगा वही करेंगे।