scriptबेरोजगारी के मामले में भोपाल को टक्कर दे रहा एमपी का ये जिला | This district of MP is giving tough competition to Bhopal in terms of unemployment | Patrika News
भोपाल

बेरोजगारी के मामले में भोपाल को टक्कर दे रहा एमपी का ये जिला

MP News: रोजगार कार्यालयों के आंकड़ों के पड़ताल से पता चला कि बेरोजगारी के मामले में छोटे और मझोले शहर बड़े शहरों को टक्कर दे रहे है।

भोपालAug 18, 2025 / 11:14 am

Avantika Pandey

unemployment in MP

unemployment in MP (फोटो सोर्स : पत्रिका)

MP News: मध्यप्रदेश में सड़क से लेकर सदन तक बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है। जहां एक ओर सरकार लाखों रोजगार देने का वादा करती है तो वहीं विपक्ष सरकार के इस दावे को ढकोसला बताती है। लेकिन इन्हीं दावों और वादों के बीच रोजगार कार्यालय के आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि प्रदेश की 7.26 करोड़ की आबादी में लगभग हर 30वां व्यक्ति रोजगार की तलाश कर रहा है। रोजगार कार्यालय के 30 जून तक के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 25.68 लाख से ज्यादा युवाओं ने जिला रोजगार दफ्तर में रजिस्ट्रेशन करवाए। सरकार इन्हें रोजगार आकांक्षी युवा मानती है, जोकि जॉब की आस लगाए हुए हैं। वहीं रोजगार कार्यालयों के आंकड़ों के पड़ताल से पता चला कि बेरोजगारी(Unemployment) के मामले में छोटे और मझोले शहर बड़े शहरों को टक्कर दे रहे है।

भोपाल को टक्कर दे रहा सागर

बेरोजगारी की समस्या साल दर साल बढ़ रही है। रोजगार कार्यालयों के आंकड़ों के पड़ताल से पता चला कि बेरोजगारी के मामले में छोटे और मझोले शहर बड़े शहरों को टक्कर दे रहे है। इस श्रेणी में सागर 95 हजार से अधिक बेरोजगारों के साथ शीर्ष पर है। वहीं रीवा, सतना जैसे मझोले शहरों में भी बेरोजगारी कम नहीं है। वहीं राजधानी भोपाल 95 हजार से ज्यादा बेरोजगारों के साथ दूसरे स्थान पर है। रोजगार की तलाश के मामले में छोटे-छोटे जिले भी आगे हैं। हर साल यहां बड़ी संया में युवा रोजगार दतर में अपना पंजीयन करा रहे हैं। इनकी बढ़ती संया चिंता का सबब है।

बेरोजगारी में प्रदेश के टॉप-5 जिले

  • सागर 95835
  • भोपाल 95587
  • ग्वालियर 94159
  • रीवा 89326
  • सतना 84024
    स्रोत: रोजगार कार्यालय में 30 जून तक दर्ज आंकड़े।

बेरोजगार नहीं आकांक्षी युवाओं का दर्जा

प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए आकांक्षी युवा का दर्जा दिया गया है। ताकि बेरोजगारी जैसे गंभीर मामले को भी सकारात्मक रूप से देखा जाए। लेकिन नाम बदलने के बाद भी आंकड़े बदस्तूर बढ़ते जा रहे है। प्रदेश में 7.23 करोड़ की आबादी के बीच बढ़ते रोजगार आकांक्षी युवाओं की संया चिंता का सबब है। हालांकि प्रदेश सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देते हुए रोजगार के नए अवसर सृजन करने के प्रयास जरूर किए हैं लेकिन अभी इसके सार्थक परिणाम नहीं दिखे। आगामी दिनों में बढ़ते उद्योगों से जरूर राहत मिलेगी।

Hindi News / Bhopal / बेरोजगारी के मामले में भोपाल को टक्कर दे रहा एमपी का ये जिला

ट्रेंडिंग वीडियो