भोपाल, इंदौर के करीब 6 कॉलेजों में आईपीएस सीटों की डिमांड की थी, इनमें लगभग 350 सीटें हैं। इन कॉलेजों ने तकनीकी शिक्षा विभाग से 20-20 हजार रुपए देकर आइपीएस की सीटें ली हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि कॉलेज आइपीएस की सीटों पर कुल सीटों में से 10 प्रतिशत पर ही प्रवेश दे सकता है।
तीन गुना अधिक फीस देेने को तैयार
नियमानुसार आईपीएस की सीटों पर प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों को तीन गुना अधिक फीस देना होती है। इन सीटों पर बीटेक और बीबीए में प्रवेश के लिए बुधवार से शुरु होनेवाली रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त तक चलेगी। वहीं बीआर्क में आईपीएस की सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होकर 14 अगस्त तक चलेगी।
सीएसएआईएमएल में 2322 विद्यार्थियों की रुचि
सीएस एंड इंजीनियरिंग आज भी छात्रों की पहली पसंद है। इसमें अब तक 3 हजार 400 छात्रों ने प्रवेश लिया है। सीएसएआईएमएल में 2322, सीएस डाटा साइंस में 555 और सीएस साइबर सिक्योरिटी में 252 छात्रों ने रुचि दिखाई।