कांग्रेस की सरकार बन रही है! इसलिए, नौकरशाही निष्पक्ष ही रहे! कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने वीडियो में बीजेपी सरकार से कहा है कि अभी 3 साल की अवधि है, आप विकास करें
हम आपके साथ हैं। जब हम किसी पीड़ित की आवाज उठाते हैं तो उसे संज्ञान में लें। उन्होंने यह भी कहा कि- मेरे पर एफआइआर करने में मजा आता है तो करते रहो, जेल भेजना चाहते हो तो भेज दो…पर हमारे कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज करते हो यह सहन नहीं होगा, उनका घर तोड़ने के लिए डराते हो यह नहीं होगा…।