बुधवार को वीडी शर्मा की मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद से औपचारिक रूप से विदाई हो गई। हेमंत खंडेलवाल ने यह पद संभाल लिया। उन्होंने पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ नेतााओं की उपस्थिति में एमपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हेमंत खंडेलवाल को बधाई देते हुए कहा कि सब ऋतुओं का आनंद है, लेकिन ‘हेमंत’ ऋतु की बात ही कुछ और है। इस ऋतु के बाद ही दशहरा, दीवाली जैसे त्योहार आते हैं। अब शुरुआत तो अध्यक्षजी के साथ ही करनी पड़ेगी।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि हेमंत खंडेलवाल वर्षों पुराने कार्यकर्ता हैं जो पर्दे के पीछे गंभीरता से कार्य करते रहे हैं। उन्हें जो भी कार्य सौंपा, उसे समर्पित भाव से सफलता के साथ संपन्न करके दिखाया। वे अत्यंत सहज सरल, शिष्टाचारी, राग द्वेष से मुक्त और अहंकार शून्य हैं।
हेमंत खंडेलवाल के सुझाव पर ही सीएम राइज स्कूल की योजना लागू की
कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने हेमंत खंडेलवाल को कल्पनाशील मस्तिष्क का धनी बताया। कृषि मंत्री ने कहा कि उनके दिमाग में नई-नई योजनाएं आती रहती हैं। इसकी मिसाल देते हुए एमपी के पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान ने बताया कि हेमंत खंडेलवाल के अमूल्य सुझाव पर ही मैंने प्रदेश में सीएम राइज स्कूल की योजना लागू की।