scriptस्कूल शिक्षा विभाग ‘1 लाख टीचर्स’ को देगा ट्रेनिंग, 8 घंटे की लगेगी क्लास | School education department will give training to 1 lakh teachers, classes will be of 8 hours | Patrika News
भोपाल

स्कूल शिक्षा विभाग ‘1 लाख टीचर्स’ को देगा ट्रेनिंग, 8 घंटे की लगेगी क्लास

MP News: प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को नवाचार सिखाने के स्कूल शिक्षा विभाग ने अपना शेड्यूल बदला है।

भोपालAug 05, 2025 / 10:49 am

Astha Awasthi

फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट हर महीने पढ़ाई के तरीके से अपडेट होंगे। इसके लिए हर माह आठ घंटे शिक्षकों की क्लास होगी। इसमें वे नवाचार के तरीके सीखेगे। मध्यप्रदेश के करीब एक लाख शिक्षकों के लिए यह व्यवस्था होने जा रही है। जिला स्तर पर इसके लिए तैयारी की जा रही है।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को नवाचार सिखाने के स्कूल शिक्षा विभाग ने अपना शेड्यूल बदला है। साल में एक बार ट्रेनिंग की बजाय शिक्षकों को हर माह सिखाया जाएगा। महीने का एक दिन उनके नाम पर होगा। जिला स्तर पर यह व्यवस्था होना है। माह की 20 तारीख के बाद दिन रखे गए हैं।

हाई और हायर सेकण्डरी स्कूलों अपडेट में आगे

दसवीं ओर बारहवीं के शिक्षकों पर मुख्य फोकस है। इन्हें विषयवार शिक्षकों का चुनाव होना है। हर स्कूल के शिक्षकों को अपडेट करने की जवाबदारी स्कूल प्राचार्य की है।

अंग्रेजी, विज्ञान, गणित सिखाएंगे

शिक्षकों को विषयवार ट्रेनिंग दी जाना है। इसमें अंग्रेजी, विज्ञान और गणित विषय के शिक्षकों को नए तरीके से वाकिफ कराया जाएगा। इसके अलावा सामाजिक विभाग और हिंदी संस्कृत पढ़ाने के तरीकों को भी इस सूची में रखा गया है।
अपरसंचालक लोक शिक्षण डॉ. कामना आचार्य ने इसके निर्देश जारी किए है। सभी जिला अधिकारियों को इसके इसकी व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। समय सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े पांच बजे तक रहेगा।

समस्याओं को सुलझाने पर रहेगा जोर

इसमें दसवीं और बारहवीं पर जोर है। ऐसे में पढ़ाने के तरीकों में डिजिटल माध्यम की सीख भी दी जाना है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा से एक माह पहले तक यह सीख जारी रहेगी। शिक्षकों के जरिए बच्चों का रिजल्ट सुधारने की कोशिश है।

Hindi News / Bhopal / स्कूल शिक्षा विभाग ‘1 लाख टीचर्स’ को देगा ट्रेनिंग, 8 घंटे की लगेगी क्लास

ट्रेंडिंग वीडियो