scriptMP पुलिस में अब जवानों को पढ़नी होगी ‘रामचरितमानस’, एडीजी का नया फरमान | ramcharitmanas mandatory in mp police training adg orders | Patrika News
भोपाल

MP पुलिस में अब जवानों को पढ़नी होगी ‘रामचरितमानस’, एडीजी का नया फरमान

mp police training: मध्यप्रदेश पुलिस ट्रेनिंग सेंटरों में अब जवानों को हर रात बैरक में बैठकर रामचरित मानस की चौपाइयों का सामूहिक पाठ करना होगा। एडीजी ने सभी सेंटरों को आदेश दिए हैं। (ramcharitmanas paath mandatory)

भोपालJul 23, 2025 / 09:01 am

Akash Dewani

ramcharitmanas mandatory in mp police training adg orders

ramcharitmanas mandatory in mp police training adg orders
(फोटो- Patrika)

mp police training: मध्यप्रदेश पुलिस ट्रेनिंग सेंटर्स में जवानों को अब प्रतिदिन बैरक में रामचरित मानस की चौपाइयों का सामूहिक पाठ करना होगा। मंगलवार को एडीजी प्रशिक्षण राजाबाबू सिंह ने सभी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर्स के एसपी की बैठक में यह निर्देश दिए।
कहा गया कि ट्रेनिंग करने वाले पुलिस के जवान प्रतिदिन रात में सोने से पहले अपनी बैरक में साथ बैठकर चौपाइयों का सामूहिक पाठ करेंगे, ताकि चौपाइयों के अर्थ को अपने असल जीवन में उतार सकें। ट्रेनिंग सेंटर्स के जिला अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि सेंटर में मानस की एक-एक प्रति रावाई जाए। (ramcharitmanas mandatory)

भगवान राम ने सीखीं कई कलाएं

एडीजी राजाबाबू सिंह ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि कई रंगरुट नौ माह की ट्रेनिंग भी नहीं कर पा रहे। वे घर के नजदीक वाला पीटीएस चाह रहे हैं। उनसे प्रत्यक्ष रूप से बात कर मानस की चौपाइयों के सामूहिक पाठ के लिए कहा गया है, क्योंकि भगवान राम 14 वर्ष वनवास में रहे, उसी दौरान उन्होंने जंगल में जीवित रहने की कला, अपरिचित वातावरण में ढलना और दुश्मन को परास्त करने की कला सीखी थी। (ramcharitmanas mandatory)

Hindi News / Bhopal / MP पुलिस में अब जवानों को पढ़नी होगी ‘रामचरितमानस’, एडीजी का नया फरमान

ट्रेंडिंग वीडियो