जल्द पूरा होगा बारिश का कोटा
रायसेन में पौने दो इंच से अधिक बारिश हुई। इसी प्रकार भोपाल में भी दोपहर बाद शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 918 मिमी बारिश हो चुकी है। ऐसा ही दौर चलता रहा तो जल्द ही बारिश का कोटा पूरा हो सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 घंटों में दक्षिणी हिस्से में तेज बारिश के आसार बन सकते हैं, अन्य स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्कीबारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।23 जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, देवास, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, धार, बड़वानी, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, मंडला, डिंडौरी और बालाघाट में भारी बारिश का अनुमान है। इन जिलों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।कहां कितनी बारिश- आंकड़े मिमी में
रायसेन 45भोपाल 35.2
छिंदवाड़ा 30
मंडला 7
इंदौर 5
उमरिया 2
खजुराहो 2